ETV Bharat / state

ललितपुर: खेत में मिला विस्फोटक पदार्थ का जखीरा, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के ललितपुर जिले में सड़क किनारे एक खेत में विस्फोटक सामग्री मिलने से हड़कम्प मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विस्फोटक सामग्री को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

author img

By

Published : Feb 2, 2020, 8:18 PM IST

etv bharat
ललितपुर जिले में सड़क किनारे एक खेत में विस्फोटक सामग्री मिलने से हड़कम्प.

ललितपुर: जिले में सड़क किनारे एक खेत में विस्फोटक सामग्री मिलने से हड़कम्प मच गया. मामला थाना जखौरा के ग्राम घसूआ का है. एक व्यक्ति ने अपने खेत में सड़क किनारे विस्फोटक जिलेटिन की छड़ें पड़ी देखी तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विस्फोटक सामग्री को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

विस्फोटक सामग्री मिलने से मचा हड़कम्प.


घसूआ के रहने वाले राजेश राजपूत अपने खेत पर पानी देने के लिए पहुंचे. उन्होंने अपने खेत में विस्फोटक जिलेटिन की छड़ें पड़ी देखी. राजेश ने इसकी सूचना तत्काल जखौरा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विस्फोटक जिलेटिन की छड़ों को कब्जे में ले लिया.

थाना जखौरा में घसूआ गांव है, वहां सड़क के किनारे खेत में कुछ एक्सप्लोसिव (विस्फोटक) मिला है, जो प्रथम दृष्टया देखने से ऐसा लगता है कि खदानों में पत्थर तोड़ने के काम आता है. पूरे प्रकरण की जांच करा रहे हैं. इसमें वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें: हादसों का शनिवार: ललितपुर में हुए तीन सड़क हादसे, दो की मौत, 19 घायल

ललितपुर: जिले में सड़क किनारे एक खेत में विस्फोटक सामग्री मिलने से हड़कम्प मच गया. मामला थाना जखौरा के ग्राम घसूआ का है. एक व्यक्ति ने अपने खेत में सड़क किनारे विस्फोटक जिलेटिन की छड़ें पड़ी देखी तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विस्फोटक सामग्री को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

विस्फोटक सामग्री मिलने से मचा हड़कम्प.


घसूआ के रहने वाले राजेश राजपूत अपने खेत पर पानी देने के लिए पहुंचे. उन्होंने अपने खेत में विस्फोटक जिलेटिन की छड़ें पड़ी देखी. राजेश ने इसकी सूचना तत्काल जखौरा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विस्फोटक जिलेटिन की छड़ों को कब्जे में ले लिया.

थाना जखौरा में घसूआ गांव है, वहां सड़क के किनारे खेत में कुछ एक्सप्लोसिव (विस्फोटक) मिला है, जो प्रथम दृष्टया देखने से ऐसा लगता है कि खदानों में पत्थर तोड़ने के काम आता है. पूरे प्रकरण की जांच करा रहे हैं. इसमें वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें: हादसों का शनिवार: ललितपुर में हुए तीन सड़क हादसे, दो की मौत, 19 घायल

Intro:एंकर-ललितपुर जिले में सड़क किनारे एक खेत मे विस्फोटक सामग्री मिलने से हड़कम मच गई.मामला थाना जखौरा के ग्राम घसूआ का है.प्राप्त जानकारी के अनुसार घसूआ निवासी एक व्यक्ति अपने खेत पर जा रहा था.तभी उसने अपने खेत मे सड़क किनारे विस्फोटक जिलेटिन की छड़े डली देखी. जिनकी सूचना तत्काल जखौरा पुलिस को दी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से विस्फोटक सामग्री को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.


Body:वीओ-प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम घसूआ निवासी राजेश राजपूत दिन के समय अपने खेत पर पानी देने के लिए पहुंचा.तो उसने खेत में सड़क किनारे विस्फोटक जिलेटिन की छड़े पड़ी देखी. जिसकी सूचना तत्काल राजेश ने जखौरा पुलिस को दी.सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने पहुंच कर मौके से विस्फोटक जिलेटिन की छड़ो को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

बाइट-वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक कहना है कि थाना जखौरा में घसूआ गांव है,वहां सड़क के किनारे खेत मे कुछ एक्सप्लोसिव मिला है.जो प्रथमद्रष्टया देखने से ऐसा लगता है कि खदानों में प्रेशर से पत्थर तोड़ने के काम आता है.पूरे प्रकरण की जांच करा रहे है.इसमे वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

Byte-पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेगConclusion:नोट-ये खबर wrap से भेजी गई है कृपया संज्ञान लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.