ETV Bharat / state

ललितपुर: डीएम ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक, धार्मिक स्थलों को खोलने पर चर्चा - Covid19

अनलॉक-1 के तहत सरकार ने 8 जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद जिलाधिकारी ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सभी धर्मों के धर्म गुरुओं के साथ बैठक की.

Etvbharat
Etvbharat
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 11:25 AM IST

ललितपुर: जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल ने जिले के समस्त धर्मगुरुओं के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा 8 जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोले जाने के निर्देश दिये गए हैं. जिसकी आवश्यक तैयारियों के लिए यह महत्वूपर्ण बैठक आयोजित की गई.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. शासन द्वारा अनलॉक-1 में कंटेनमेंंट जोन को छोड़कर अन्य सभी जोन में रियायतें दी गई हैं. मिली रियायतों में आवागमन बढ़ जाने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक गतिविधि प्रत्येक व्यक्ति की जीवन शैली का आधार है. आर्थिक गतिविधि व्यक्ति की अपरिहार्यता है, व्यक्ति के मन में विश्वास, धार्मिक आस्था से ही बनता है. जिसके लिए सभी धार्मिक स्थलों में दर्शनार्थियों के लिए धर्म गुरुओं को ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि,जिससे धार्मिक स्थलों पर अनावश्यक भीड़ एकत्र न हो.

धार्मिक स्थलों को करना होगा इन नियमों का पालन

  • धार्मिक स्थलों पर धर्मगुरुओं एवं श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
  • धार्मिक स्थल पर खुला प्रसाद वितरित करने पर पाबंदी. केवल पैकेट या डिब्बे में बंद प्रसाद वितरित होगा.
  • श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दो-दो मीटर पर गोले बनाने होंगे. इन्हीं गोलों में श्रद्धालु खड़े होंगे.
  • जितने गोले बने होंगे उतने ही श्रद्धालुओं को एक समय में धार्मिक स्थल परिसर में प्रवेश दिया जाएगा.
  • धार्मिक स्थलों पर सामूहिक रूप से खुला भण्डारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम पूरी तरह प्रतिबंधित.
  • धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना करते समय यह ध्यान रखना होगा कि किसी भी प्रकार से संक्रमण न फैले.
  • मस्जिदों में नमाज के समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

धार्मिक स्थलों पर ऋद्धालुओं को भीड़ नहीं लगानी है.मस्जिदों में नमाज के समय मुस्लिम भाई चेहरे पर मास्क एवं अन्य किसी कपड़े का प्रयोग अवश्य करें. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के लिए जब तक कोई मुकम्म्ल दवा नहीं बन जाती, तब तक बचाव ही इस भयानक बीमारी का एकमात्र उपाय है.हम सभी को इस बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए स्वयं जागरुक होने की आवश्यकता है.कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा दी जा रही रियायतों का दुरुपयोग न करे.

-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

बैठक में पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक ए.के विजेता, उप जिलाधिकारी सदर गजल भारद्वाज, जिला सूचना अधिकारी पीयूष चन्द्र राय सहित जिले के समस्त धर्मगुरु उपस्थित रहे.

ललितपुर: जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल ने जिले के समस्त धर्मगुरुओं के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा 8 जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोले जाने के निर्देश दिये गए हैं. जिसकी आवश्यक तैयारियों के लिए यह महत्वूपर्ण बैठक आयोजित की गई.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. शासन द्वारा अनलॉक-1 में कंटेनमेंंट जोन को छोड़कर अन्य सभी जोन में रियायतें दी गई हैं. मिली रियायतों में आवागमन बढ़ जाने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक गतिविधि प्रत्येक व्यक्ति की जीवन शैली का आधार है. आर्थिक गतिविधि व्यक्ति की अपरिहार्यता है, व्यक्ति के मन में विश्वास, धार्मिक आस्था से ही बनता है. जिसके लिए सभी धार्मिक स्थलों में दर्शनार्थियों के लिए धर्म गुरुओं को ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि,जिससे धार्मिक स्थलों पर अनावश्यक भीड़ एकत्र न हो.

धार्मिक स्थलों को करना होगा इन नियमों का पालन

  • धार्मिक स्थलों पर धर्मगुरुओं एवं श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
  • धार्मिक स्थल पर खुला प्रसाद वितरित करने पर पाबंदी. केवल पैकेट या डिब्बे में बंद प्रसाद वितरित होगा.
  • श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दो-दो मीटर पर गोले बनाने होंगे. इन्हीं गोलों में श्रद्धालु खड़े होंगे.
  • जितने गोले बने होंगे उतने ही श्रद्धालुओं को एक समय में धार्मिक स्थल परिसर में प्रवेश दिया जाएगा.
  • धार्मिक स्थलों पर सामूहिक रूप से खुला भण्डारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम पूरी तरह प्रतिबंधित.
  • धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना करते समय यह ध्यान रखना होगा कि किसी भी प्रकार से संक्रमण न फैले.
  • मस्जिदों में नमाज के समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

धार्मिक स्थलों पर ऋद्धालुओं को भीड़ नहीं लगानी है.मस्जिदों में नमाज के समय मुस्लिम भाई चेहरे पर मास्क एवं अन्य किसी कपड़े का प्रयोग अवश्य करें. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के लिए जब तक कोई मुकम्म्ल दवा नहीं बन जाती, तब तक बचाव ही इस भयानक बीमारी का एकमात्र उपाय है.हम सभी को इस बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए स्वयं जागरुक होने की आवश्यकता है.कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा दी जा रही रियायतों का दुरुपयोग न करे.

-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

बैठक में पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक ए.के विजेता, उप जिलाधिकारी सदर गजल भारद्वाज, जिला सूचना अधिकारी पीयूष चन्द्र राय सहित जिले के समस्त धर्मगुरु उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.