ललितपुर: जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लिपिक विश्वमोहन सक्सेना अनुपस्थित मिले और अवकाश का कोई प्रार्थना पत्र नहीं पाया गया. इस पर जिलाधिकारी ने लिपिक को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.वहीं कार्यालय में कुछ पत्रावलियों में फीडिंग का कार्य पूरा नहीं मिलने पर BSA को एक सप्ताह में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.
ठीक-ठाक पाई गई साफ-सफाई
जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने बताया कि BSA ऑफिस का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है. इसमें सामान्य रूप से सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई है. एक स्टाफ सक्सेना हैं वो पिछली बार भी निरीक्षण के समय गैरहाजिर थे. आज भी वो अनुपस्थित पाए गए. उनकी कोई एप्लिकेशन भी नहीं पाई गई और कोई जानकारी भी नहीं है. इसलिए उनको निलंबित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि कुछ पत्रावलियों की फीडिंग की कार्रवाई भी शेष थी. उसके लिए BSA को निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के अंदर कंप्लीट कर लें.
इसे भी पढ़ें:- बिपिन रावत ने संभाला CDS का पदभार, एयर फोर्स चीफ बोले- तीनों सेनाओं में बेहतर होगा तालमेल