ललितपुरः जनपद में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव (Former SP District President Tilak Yadav) की चल-अचल संपत्ति कुर्क करने जिलाधिकारी आलोक सिंह (DM Alok Singh) ने निर्देश दिए हैं. सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर गिरोह बनाकर बेनामी संपत्ति अर्जित करने का का भी आरोप है. सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर हत्या, गैंगरेप सहित कुल 55 मामले दर्ज हैं.
जनपद में मंगलवार को जिलाधिकारी ने पूर्व सपा जिलाध्यक्ष की 1 करोड़ 88 लाख 92 हजार की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिया. एक साल सपा नेता समेत 28 लोगों पर 12 अक्टूबर 2021 को एक नाबालिक लड़की ने सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद उन्हें सपा जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. पूर्व सपा जिलाध्यक्ष पर संगीन धाराओं सहित कुल 55 मामले दर्ज हैं. जो इस समय गैंगस्टर ओर गैंगरेप के मामले में जेल में बंद हैं. जिलाअधिकारी ने आदेश में 22 लोगो का एक गिरोह बताया है. उस गैंग का लीडर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ही हैं.
यह भी पढ़ें-टीचर के डांटने पर छात्रा को आया हार्ट अटैक
पूर्व सपा जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी के पांच बार जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. इससे पूर्व उन्हें 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में जिलाध्यक्ष पद से हटाते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. वर्ष 2013 में उनकी समाजवादी पार्टी में वापिसी हुई थी. जिसके बाद 2020 में उन्हें सपा का जिलाध्यक्ष बनाया गया था.
यह भी पढ़ें-गन्ने के खेत में मिले युवक के शव का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार