ललितपुर: जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित पारस होटल में 19 मार्च को ईरान के तीन नागरिक रुके थे और अगले दिन वह चेक आउट कर गए, लेकिन होटल मालिक ने पुलिस और जिला प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी. इस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए होटल को सील कर दिया है.
एलआईयू द्वारा पुलिस और जिला प्रशासन को सूचना मिली कि शहर में स्थित पारस होटल में 19 मार्च रात 11:30 बजे ईरान के तीन नागरिक ठहरने के लिए आए थे और 21 मार्च को चेकआउट करके चले गए. इसकी जानकारी होटल मालिक और कर्मचारियों ने प्रशासन को नहीं दी. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के साथ होटल में पहुंचकर होटल में ठहरे हुए अन्य लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर होटल खाली करवाया और होटल के कर्मचारियों के लिए कोरोनटाइन की सलाह देते हुए होटल को सील कर दिया.
इसे भी पढ़ें- कोरोना का कहर: लॉकडाउन वाले जिलों में यूपी मुख्य सचिव के निर्देश, कड़ाई से हो अनुपालन
सोमवार को एलआईयू की एक रिपोर्ट प्राप्त हुई कि ललितपुर में स्थित पारस होटल में ईरान के नागरिक 19 मार्च की रात 11:30 बजे आये थे और 21 तारीख को चेकआउट कर गए. होटल के मैनेजर ने जिला प्रशासन को इस बात की की सूचना नहीं दिया, कि होटल में उनके यहां कोई विदेशी आकर रुका हुआ है. इसलिए होटल को सील किया गया है.
-अनिल कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी