ललितपुर: सदर कोतवाली अंतर्गत गोविंद सागर बांध में तीन दिनों से लापता 14 वर्षीय छात्र का शव उतराता मिला शव मिलने से हड़कंप मच गया. गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी. छात्र के पिता ने आरोप लगाया है कि बाजार में उसके पुत्र के साथ मारपीट की गई, जिससे क्षुब्ध होकर वह घर से चला गया था. इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.
- सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला मऊठाना निवासी 14 वर्षीय उदय सेन पिछले तीन दिनों से गायब था.
- गुमशुदगी की शिकायत परिजनों द्वारा सदर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी.
- पुलिस व परिजनों द्वारा छात्र की तलाश भी की जा रही थी लेकिन छात्र का पता नहीं लग सका.
- कोतवाली पुलिस को गोविंद सागर बांध में अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली.
- शव की शिनाख्त की गई तो तीन दिनों से लापता 14 वर्षीय छात्र उदय के रूप में हुई.
- पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- छात्र के पिता ने आरोप लगाया है कि बाजार में उसके पुत्र के साथ मारपीट की गई.
- इसी वजह से क्षुब्ध होकर घर से चला गया.
ये भी पढ़ें- आजमगढ़: चेक क्लोन बना एम्स दिल्ली के खाते से निकाले थे 12 करोड़, 4 हैकर गिरफ्तार
छात्न ने कुछ गलती की तो पिता ने उसको डांटा, जिससे बच्चा क्षुब्ध होकर चला गया था. शव आज डैम में मिला है. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक