ललितपुर : सदर कोतवाली में युवक की संदिग्ध परिस्तियों में मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि मृतक बीते दो दिनों से घर नही लौटा जिसके बाद हमने तलाश शुरु की, लेकिन शव घर में बने सैप्टिक टैंक से बरामद हुआ.
सदर कोतवाली के नेहरू नगर मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय गुलाब रैकवार विगत दो दिनों से घर नही आया था. जिसके चलते परेशान परिजन उसकी तलाश में जुटे थे ,लेकिन गुलाब का कुछ पता न चल सका.
परिजनों का कहना है कि जब घर मे बने सैप्टिक टैंक से अचानक दुर्गंध आने लगी तब शक होने पर जब परिजनों ने टैंक खोलकर देखा तो उसमें गुलाब का शव उतरता देख परिजनो में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं मृतक की पत्नी ने मोहल्ले के ही इंद्रपाल और सलमान पर आरोप लगाते हुए कहा कि परसो घर से दाखिल-खारिज करने की बात कह कर ले गए थे और उसके बाद से वापस नही आए. इसके साथ ही मोहल्ले के मिंटू पर भी आरोप लगाया है.
पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि कब से टैंक में शव था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है.