ललितपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया. वैसे ही बाजारों में जरूरत का सामान खरीदने के लिए जनता उमड़ पड़ी. कोई राशन, कोई दवाएं, कोई सब्जी तो कोई दूध-दही की व्यवस्था कर रहा था.
देश के प्रधानमंत्री ने जैसे ही मंगलवार की रात 8 बजे 21 दिनों के लिये पूरे भारत को लॉकडाउन करने का एलान किया तो, पुरे शहर में खरीदारी करने वालो की भीड़ जुट गई. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जरूरत की सभी चीजों की आपूर्ति की बात भी कही थी. फिर भी लोगों ने बाजारों की ओर दौड़ लगाई और सामान खरीदने की होड़ मच गई. मेडिकल स्टोर, किराना के सामान की दुकानों, दूध की दुकानों एवं सब्जी मार्केट में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रात 11 बजे के आसपास आलम यह था कि दुकानदार ग्राहकों को अपनी दुकान से भगा रहे थे.