ललितपुर: झांसी कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा एवं डीआईजी सुभाष चंद्र बघेल ने आज शहर का भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया और जिले के आलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जीजीआईसी कालेज में बनाए गए शेल्टर होम व कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया.
मंडलायुक्त सुभाष चंद्र बघेल ने जिला के अधिकारियों को बाहर से आने वाले श्रमिकों को गुणवत्तायुक्त भोजन प्रदान करने और उनके स्वास्थ्य परीक्षण में कोताही न बरतने का निर्देश दिया जाए.
नगर भ्रमण के दौरान मंडलायुक्त सुभाष चंद्र बघेल ने सभी लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
मेरे और आईजी के द्वारा झांसी मण्डल के सभी जनपदों, गांव और कस्बों में भ्रमण किया जा रहा है और यहाँ बहुत अच्छी तरीके से मैनेज किया गया है. नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, गुजरात और महाराष्ट्र की तरफ से बहुत सारे श्रमिकोंं का बीत 3-4 दिन में आवागमन हुआ है और अब 1-2 लोग गांव और खेत से होकर आ रहे हैं और अब पूरी तरह से यहाँ लॉकडाउन की स्थिति है. इंटर स्टेट बॉर्डर भी बहुत अच्छे से मैनेज हो गया है. ललितपुर में जहाँ हम खड़े है वहां इस समय कृषि वाली गतिविधियां चल रही है उनको लगातार होने देना है, केवल सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.
सुभाष चंद्र शर्मा, मंडलायुक्त झांसी