ललितपुर: सीएम योगी को रविवार को एक दिवसीय दौरे पर ललितपुर पहुंचे. सीएम का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा. इसके बाद सीएम योगी ने कचनौंदा बांध पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन सभागार में जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने चौकाबाग में मोरारी बापू से कथा सुनी.
मोरारी बापू से कथा सुनने के बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया. संबोधन के समय उन्होंने ललितपुर में राजकीय चिकित्सा कॉलेज की स्थापना एवं जिला चिकित्सालय के उच्चीकरण के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम ने बुंदेलखंड के बहु प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र चित्रकूट में बनवास काल व्यतीत किया था.
भगवान श्री राम ने बिना किसी भेदभाव के सर्व समाज का सम्मान किया. सीएम ने कहा कि आज प्रदेश की अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण चल रहा हैं, तो हम कह सकते कि देश-प्रदेश में राम राज्य चल रहा हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय देस की जनता को निशुल्क कोविड जांच, चिकित्सा, दवाई और कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराई गई. साथ ही गरीब जनता को निशुल्क राशन मिला हैं, यही राम राज्य की कल्पना है.
उन्होंने कहा कि बुदेलखंड में किसानों को खेती की सुविधा मिल रही है. ललितपुर जिले में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रहीं हैं. उन्होंने कहा कि जिले में जितनी भी योजनाएं चलाई जा रहीं हैं उनका काम दिसंबर 2022 तक पूरा होगा.
इसे भी पढे़ं- सीएम योगी अयोध्या पहुंचे, किए रामलला के दर्शन