ललितपुर: यूपी ग्राम पंचायत चुनावों से पहले ही भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. भाजपा पार्टी के एक कद्दावर नेता बसपा में शामिल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार जनपद के भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहनलाल कुशवाहा ने भाजपा की नीतियों से पीड़ित होकर पार्टी को अलविदा कह दिया है.
इसे भी पढ़ें- 20 से अधिक बसपा कार्यकर्ता सपा में शामिल हुए
कई नेता बसपा में शामिल
बसपा जिलाध्यक्ष इं. दीपक कुमार अहिरवार ने दावा किया है कि जनपद जिला पंचायत के चुनावों में लोगों द्वारा दिए जा रहे भारी जनसमर्थन को देखते हुए जिला पंचायत ललितपुर पर बसपा का कब्जा होना तय हो गया है. इस दौरान उन्हें एक सफलता प्राप्त हुई है. भाजपा के नेता पार्टी की नीतियों से रुष्ट होकर पार्टी छोड़ अपने समर्थकों के साथ उनकी पार्टी में शामिल हो गए हैं. कहीं न कहीं उनकी जीत के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
भाजपा में कोई तवज्जो नहीं मिला
गौरतलब है कि मोहन लाल कुशवाहा ने भाजपा में शामिल होने के बाद जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव लड़ा था और जीत भी दर्ज की थी. इन 5 वर्षों में इस पार्टी में उन्हें कोई तवज्जो नहीं मिली. उनका आरोप है कि उनकी हमेशा ही अनदेखी की गई और उनकी बात नहीं सुनी गई. इसलिए वह पार्टी की नीतियों से क्षुब्ध होकर बसपा का दामन थाम रहे हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि इन पंचायत चुनावों में बसपा बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी. हालांकि उनके दावे कितने सटीक हैं यह तो समय ही बताएगा.