ETV Bharat / state

बोले पूर्व सीएम अखिलेश यादव- भाजपा है जुमलों की सरकार, जात और धर्म के नाम पर हो रहा अत्याचार ! - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

ललितपुर में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भरी हुंकार. अखिलेश यादव ने बीजेपी को बताया झूठ और जुमलों की सरकार. महंगाई को लेकर बीजेपी पर किया वॉर.

ललितपुर में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भरी हुंकार
ललितपुर में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भरी हुंकार
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 7:15 PM IST

ललितपुर: यूपी के पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का विजय यात्रा रथ गुरुवार को ललितपुर पहुंचा. ललितपुर जनपद के गिन्नौट बाग मैदान में उन्होंने चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने यूपी में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए.

संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि "यूपी में योगी सरकार चाहिए कि योग्य सरकार चाहिए. जिसका परिवार नहीं, वह परिवार का दुख कैसे समझेगा. जो खुद लैपटॉप चलाना नहीं जानते, वह लैपटॉप क्यो बांटेंगे ? " सपाध्यक्ष ने कहा कि यूपी में सपा की सरकार आने पर किसानों, नौजवानों के हितों की योजनाएं चलाएंगे. प्रदेश में 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी, मुफ्त राशन मिलेगा.

भाजपाई झूठ के फूल हैं, इनमें खुशबू नहीं आती है. इसीलिए यूपी की जनता को साइकिल की रफ्तार बढ़ानी है. सपा के साशन काल में बुंदेलखंड में अधिक विकास कार्य हुए हैं, लेकिन मौजूदा सरकार ने कोई बुंदेलखंड की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया है.


इसे भी पढे़ं- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का 20 नवंबर को ललितपुर दौरा...महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

प्रदेश में हो रही खाद की किल्लत पर उन्होंने कहा कि यहां खाद लेने के लिए कई लाइन लग रही हैं, किसानों की मौत हो रही है. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने पुलिस को भी खराब कर दिया है. पहले बुलडोजर सड़कों पर चलता था, लेकिन यह सरकार लोगों पर चलवा रही है.

महंगाई पर वॉर कते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि डीजल, पेट्रोल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. गरीब जनता की गाड़ी, बाइक नहीं चल पा रही है. बीजेपी ने सिर्फ लोगों को लाइन खड़ा करने का काम किया है. नोटबंदी के समय लोगों से लाइन लगवाई. जब लॉकडाउन लगा, तो यहां के मजदूर पैदल चलकर आए. सरकार चाहती तो मदद कर देती, कई मजदूर घर नहीं पहुंचे और रास्ते में ही उनकी जान चली गई.

महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा का अनावरण किया

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ललितपुर जिले के वीर गांव में महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा का अनावरण किया. अनावरण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. साथ ही सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा का अनावरण किया
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा का अनावरण किया

बता दें कि पूर्व सीएम व सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव बुंदेलखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. बुंदेलखंड क्षेत्र में अखिलेश यादव के दौरे के बाद सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है. वहीं सपाध्यक्ष की जनसभा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. अखिलेश यादव बांदा, महोवा से होकर गुरुवार को ललितपुर पहुंचे थे. ललितपुर में कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वह झांसी पहुंचेंगे.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा का अनावरण किया
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा का अनावरण किया

इसे पढ़ें- आज ललितपुर में अखिलेश यादव भरेंगे हुंकार, महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

ललितपुर: यूपी के पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का विजय यात्रा रथ गुरुवार को ललितपुर पहुंचा. ललितपुर जनपद के गिन्नौट बाग मैदान में उन्होंने चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने यूपी में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए.

संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि "यूपी में योगी सरकार चाहिए कि योग्य सरकार चाहिए. जिसका परिवार नहीं, वह परिवार का दुख कैसे समझेगा. जो खुद लैपटॉप चलाना नहीं जानते, वह लैपटॉप क्यो बांटेंगे ? " सपाध्यक्ष ने कहा कि यूपी में सपा की सरकार आने पर किसानों, नौजवानों के हितों की योजनाएं चलाएंगे. प्रदेश में 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी, मुफ्त राशन मिलेगा.

भाजपाई झूठ के फूल हैं, इनमें खुशबू नहीं आती है. इसीलिए यूपी की जनता को साइकिल की रफ्तार बढ़ानी है. सपा के साशन काल में बुंदेलखंड में अधिक विकास कार्य हुए हैं, लेकिन मौजूदा सरकार ने कोई बुंदेलखंड की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया है.


इसे भी पढे़ं- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का 20 नवंबर को ललितपुर दौरा...महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

प्रदेश में हो रही खाद की किल्लत पर उन्होंने कहा कि यहां खाद लेने के लिए कई लाइन लग रही हैं, किसानों की मौत हो रही है. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने पुलिस को भी खराब कर दिया है. पहले बुलडोजर सड़कों पर चलता था, लेकिन यह सरकार लोगों पर चलवा रही है.

महंगाई पर वॉर कते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि डीजल, पेट्रोल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. गरीब जनता की गाड़ी, बाइक नहीं चल पा रही है. बीजेपी ने सिर्फ लोगों को लाइन खड़ा करने का काम किया है. नोटबंदी के समय लोगों से लाइन लगवाई. जब लॉकडाउन लगा, तो यहां के मजदूर पैदल चलकर आए. सरकार चाहती तो मदद कर देती, कई मजदूर घर नहीं पहुंचे और रास्ते में ही उनकी जान चली गई.

महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा का अनावरण किया

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ललितपुर जिले के वीर गांव में महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा का अनावरण किया. अनावरण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. साथ ही सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा का अनावरण किया
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा का अनावरण किया

बता दें कि पूर्व सीएम व सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव बुंदेलखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. बुंदेलखंड क्षेत्र में अखिलेश यादव के दौरे के बाद सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है. वहीं सपाध्यक्ष की जनसभा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. अखिलेश यादव बांदा, महोवा से होकर गुरुवार को ललितपुर पहुंचे थे. ललितपुर में कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वह झांसी पहुंचेंगे.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा का अनावरण किया
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा का अनावरण किया

इसे पढ़ें- आज ललितपुर में अखिलेश यादव भरेंगे हुंकार, महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

Last Updated : Dec 2, 2021, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.