ललितपुर: यूपी में बुलडोजर बाबा की सरकार बनते ही अवैध कब्जों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिले के उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारती ने तहसील महरौनी के ग्राम सुनवाहा में 15 एकड़ तालाब की जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. उन्होंने कहा कि कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक ललितपुर के थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम सुनवाहा में कुछ दबंगों ने 15 एकड़ तालाब की जमीन पर लंबे समय से अवैध कब्जा किया था. लगातार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की जा रही थी. इसी के चलते मंगलवार को उप जिला अधिकारी अमित कुमार भारती के मामले का संज्ञान लिया. मौके पर पूरे प्रशासनिक अमला के साथ पहुंचे. इसके बाद राजस्व कर्मचारियों की मदद से तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया.
यह भी पढ़ें- बारह जिलों का नाम बदलने की तैयारी, क्या बदलेगा आपके जिले का नाम?
इसके साथ ही उक्त जमीन पर चारों तरफ से जेसीबी से चौहद्दी बनाकर अवैध कब्जा धारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप