ETV Bharat / state

Lucknow News : होली मिलन समारोह के दौरान की थी कई राउंड फायरिंग, गिरफ्तार - होली मिलन के दौरान

लखनऊ के पारा में देर रात होली मिलन समारोह के दौरान गावों में वर्चस्व को लेकर युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग (Lucknow News) करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 10:30 PM IST

लखनऊ : पारा थाना अंतर्गत बुधवार बीती देर रात गांव के ही कुछ दबंगों ने होली मिलन के दौरान दो लोगों पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी थी और उसके बाद भाग निकले थे. जिससे दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए, जिनको पुलिस में इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया था. पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों राजेंद्र व रविन्द्र को गिरफ्तार किया है.


पुलिस के अनुसार, 'पारा के सलेमपुर पतौरा गांव में देर रात होली मिलन के दौरान नशे में धुत दो लोगों ने गांव के ही दो युवकों पर कई राउंड फायरिंग शुरू कर दी, जिससे लोग अपने घरों की ओर भागने लगे. अधाधुन्ध फायरिंग में जितेंद्र व प्रभात बुरी तरह लहूलुहान होकर वहीं गिर गए. उनकी चीख़ पुकार सुन ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए ट्राॅमा में भर्ती कराया. जिसके बाद आरोपियों के विरुद्ध थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई. रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में लग गई थीं.'


थाना प्रभारी पारा तेज बहादुर सिंह ने बताया कि 'बुधवार देर रात होली मिलन के दौरान गांव के ही दो दबंगों ने अपने वर्चस्व को कायम करने के लिए दो लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, जिससे दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए ट्राॅमा में भर्ती कराया था, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. शुक्रवार को पुलिस ने फायर करने वाले दोनों आरोपियों राजेंद्र कुमार रविंद्र कुमार निवासी ग्राम सलेमपुर पतौना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.'

लखनऊ : पारा थाना अंतर्गत बुधवार बीती देर रात गांव के ही कुछ दबंगों ने होली मिलन के दौरान दो लोगों पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी थी और उसके बाद भाग निकले थे. जिससे दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए, जिनको पुलिस में इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया था. पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों राजेंद्र व रविन्द्र को गिरफ्तार किया है.


पुलिस के अनुसार, 'पारा के सलेमपुर पतौरा गांव में देर रात होली मिलन के दौरान नशे में धुत दो लोगों ने गांव के ही दो युवकों पर कई राउंड फायरिंग शुरू कर दी, जिससे लोग अपने घरों की ओर भागने लगे. अधाधुन्ध फायरिंग में जितेंद्र व प्रभात बुरी तरह लहूलुहान होकर वहीं गिर गए. उनकी चीख़ पुकार सुन ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए ट्राॅमा में भर्ती कराया. जिसके बाद आरोपियों के विरुद्ध थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई. रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में लग गई थीं.'


थाना प्रभारी पारा तेज बहादुर सिंह ने बताया कि 'बुधवार देर रात होली मिलन के दौरान गांव के ही दो दबंगों ने अपने वर्चस्व को कायम करने के लिए दो लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, जिससे दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए ट्राॅमा में भर्ती कराया था, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. शुक्रवार को पुलिस ने फायर करने वाले दोनों आरोपियों राजेंद्र कुमार रविंद्र कुमार निवासी ग्राम सलेमपुर पतौना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.'

यह भी पढ़ें : UP News : प्रदेश के ऐतिहासिक इमारतों में बनेंगे हेरिटेज होटल, शादियों के अलावा ये होगा खास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.