ETV Bharat / state

बेतवा और न्योरा नाले के टापू पर फंसे 6 लोग, अभी तक नहीं हुआ रेस्क्यू - बेतवा नदी और न्योरा नाले के बीच टापू पर फंसे लोग

ललितपुर में बेतवा नदी और न्योरा नाले का जलस्तर अचानक से बढ़ गया. इससे बेतवा नदी और न्योरा नाले के बीच टापू पर 6 (6 people trapped on island of betwa river) लोग फंस गए.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 11:55 AM IST

Updated : Aug 22, 2022, 4:53 PM IST

ललितपुर: जनपद में लगातार हो रही बारिश से बेतवा नदी (betwa river water level rises) और न्योरा नाले का जलस्तर बढ़ गया है. इसकी वजह से रविवार (21 अगस्त) की शाम बेतवा नदी और न्योरा नाले के बीच बने टापू पर 6 लोगों की जान आफत में फंस गई. इन्हें निकालने के लिए अभी तक रेस्क्यू नहीं किया गया.

टापू पर फंसे यह सभी लोग रविवार की शाम जंगल में गए हुए थे, लेकिन अचानक नदी और नाले (nyora drain in lalitpur) का जलस्तर बढ़ने से सभी टापू पर (6 people trapped on island of betwa river) फंस गए. वहीं, घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस और प्रशासन को दिए जाने के बाद भी अभी तक ग्रामीणों को वहां से निकालने का काम शुरू नहीं किया जा सका है.

बेतवा नदी उफान पर है
यह भी पढ़ें: गंगा की तेज धार से अमरोहा में बने गंगा नगर पुल की ठोकर कटी, कई गांव का संपर्क टूटा

ललितपुर: जनपद में लगातार हो रही बारिश से बेतवा नदी (betwa river water level rises) और न्योरा नाले का जलस्तर बढ़ गया है. इसकी वजह से रविवार (21 अगस्त) की शाम बेतवा नदी और न्योरा नाले के बीच बने टापू पर 6 लोगों की जान आफत में फंस गई. इन्हें निकालने के लिए अभी तक रेस्क्यू नहीं किया गया.

टापू पर फंसे यह सभी लोग रविवार की शाम जंगल में गए हुए थे, लेकिन अचानक नदी और नाले (nyora drain in lalitpur) का जलस्तर बढ़ने से सभी टापू पर (6 people trapped on island of betwa river) फंस गए. वहीं, घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस और प्रशासन को दिए जाने के बाद भी अभी तक ग्रामीणों को वहां से निकालने का काम शुरू नहीं किया जा सका है.

बेतवा नदी उफान पर है
यह भी पढ़ें: गंगा की तेज धार से अमरोहा में बने गंगा नगर पुल की ठोकर कटी, कई गांव का संपर्क टूटा
Last Updated : Aug 22, 2022, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.