ETV Bharat / state

ललितपुर: 27 कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप, 4 की मौत - lalitpur news

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सोमवार को 27 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा 4 संक्रमितों की मौत भी हुई है. ललितपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 266 हो चुकी है.

आइसोलेशन वार्ड के बाहर खड़े मरीजों के परिजन.
आइसोलेशन वार्ड के बाहर खड़े मरीजों के परिजन.
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 9:20 AM IST

ललितपुर: जिले में सोमवार को 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया, जबकि जिले में 4 मरीजों की मौत भी हुई है. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 266 के पार पहुंच गई है. ललितपुर में कोरोना के बढ़ते आंकड़े से जनपद वासियों में खौफ का माहौल है.

सोमवार को ललितपुर में पाए गए सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए एल-1 हॉस्पिटल तालबेहट में भर्ती कराया गया है. साथ ही उक्त मरीजों के परिजनों को क्वारंटाइन कर मोहल्लों को सील कर दिया गया है. वहीं संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा लोगों के सैम्पल कलेक्ट करने की तैयारी की जा रही है.

ललितपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह ने कोरोना मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में 27 और नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. उक्त मरीज जिला मुख्यालय के अलग-अलग मोहल्ले सिविल लाइंस, आजादपुरा, तालाबपुरा, सरायपुरा के निवासी है. इन मरीजों में बुखार, सर्दी व खांसी की शिकायत होने पर कोरोना जांच के लिए इनके सैम्पल भेजे गए थे.

सोमवार को सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद सभी 27 मरीजों को इलाज के लिए एल-1 हॉस्पिटल तालबेहट रेफर कर दिया गया. कोरोना पॉजिटिव निकले उक्त मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.

ललितपुर: जिले में सोमवार को 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया, जबकि जिले में 4 मरीजों की मौत भी हुई है. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 266 के पार पहुंच गई है. ललितपुर में कोरोना के बढ़ते आंकड़े से जनपद वासियों में खौफ का माहौल है.

सोमवार को ललितपुर में पाए गए सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए एल-1 हॉस्पिटल तालबेहट में भर्ती कराया गया है. साथ ही उक्त मरीजों के परिजनों को क्वारंटाइन कर मोहल्लों को सील कर दिया गया है. वहीं संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा लोगों के सैम्पल कलेक्ट करने की तैयारी की जा रही है.

ललितपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह ने कोरोना मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में 27 और नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. उक्त मरीज जिला मुख्यालय के अलग-अलग मोहल्ले सिविल लाइंस, आजादपुरा, तालाबपुरा, सरायपुरा के निवासी है. इन मरीजों में बुखार, सर्दी व खांसी की शिकायत होने पर कोरोना जांच के लिए इनके सैम्पल भेजे गए थे.

सोमवार को सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद सभी 27 मरीजों को इलाज के लिए एल-1 हॉस्पिटल तालबेहट रेफर कर दिया गया. कोरोना पॉजिटिव निकले उक्त मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.