लखीमपुर खीरी : जिले में जंगली हाथियों के झुंड ने एक नवयुवक को बाइक समेत उठाकर पटक दिया. हाथी के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई. घटना दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन में बसे दलराजपुर गांव की है.
घटना के कई घंटो बाद तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची. जिसके कारण स्थानीय लोगों में अक्रोश का महौल है. घटना के संबंध में दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन क्षेत्र के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार पटेल ने बताया कि इलाके में कई दिनों से हाथी आए हुए हैं. सुबह खबर मिली थी, कि हाथियों को एक जगह से खदेड़ा गया था.
एक व्यक्ति पर हाथियों के हमले की जानकारी मिली है. जिसमें दलराजपुर गांव निवासी 17 वर्षीय मंगल सिंह की घटना में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मंगल सिंह अपने एक साथी के साथ बाइक से गन्ने के खेतों के बीच से निकल रहा था. तभी खेत से निकलकर हाथी उसके सामने आ गया. गन्ने के खेतों के बीच में यह हादसा हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
दुधवा बफर जोन इलाके में नेपाल से आए जंगली हाथियों का झुंड घूम रहा है. हाथियों का झुंड कभी दुधवा तो कभी पत्नियां घाट और आसपास के इलाके में घूम रहा है. लोगों को सुबह भी इस संबंध में अलर्ट किया गया था. जंगल के आस-पास का एरिया बड़ा और गन्ने की फसल होने के कारण लोग हाथियों को नहीं देख पा रहे हैं.
इस घटना में भी कुछ ऐसा ही हुआ देखता है फिलहाल घटना की पड़ताल कराई जा रही है. पीड़ित परिवार के साथ वन विभाग की संवेदनाएं हैं. पीड़ित के परिजनों को वन विभाग की तरफ से मुआवजा दिलवाया जाएगा. हमारी टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गई है.
एक दिन पहले बाघ ने बनाया था ग्रामीण को निवाला
दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में जंगली जानवरों का कहर जारी है. इसी क्रम में बुधवार को एक बाघ ने दुधवा बफर जोन में बसे संसारपुर चौकी के पास मैलानी रेंज में एक ग्रामीण पर हमला किया था. जिसके बाद डाटपुर गांव निवासी 53 वर्षीय आशाराम का अधकटा शव मिला था. मृतक पशुओं का चारा लेने के लिए खेत में गया था. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. जिसके बाद उसका शव कटराघाट के पास मिला था.
इसे पढ़ें- काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम 80% पूरा, देखिए गर्भगृह के आसपास की भव्य तस्वीरें