लखीमपुर खीरी: जिले में देवर ने भाभी के साथ छेड़छाड़ प्रयास किया. विरोध करने पर देवर ने भाभी के ऊपर तेजाब फेंक दिया. तेजाब उसके चहरे पर जा गिरा, जिससे वह झुलस गई. भाभी के झुलसने की बात सुनकर देवर ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. किसी तरह से ग्रामीणों ने उसे बचा लिया.
गांव की ही निवासी 25 वर्षीय महिला ने बताया कि उसका पति देहरादून मजदूरी करने के लिए गांव में अन्य साथियों के यहां गया था. उसकी सास और उसके तीनों बच्चे भी घर पर नहीं थे. महिला घर पर खाना बना रही थी. घर पर उसे अकेला देखकर उसके देवर ने छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. विरोध करने पर वह नाराज हो गया.
देवर ने घर के अंदर बक्से में रखा तेजाब निकाला और भाभी के ऊपर पीछे से तेजाब डालने लगा. वह जैसे ही घूमी तेजाब उसके चहरे पर पड़ गया. जब वह चिल्लाने लगी तो देवर घर से भाग गया और गांव के बाहर जाकर एक बाग में आम के पेड़ पर फांसी लगा ली. खेतों में काम कर रहे कुछ लोगों ने देखा और उसको बचा लिया.
एसपी विजय ढुल ने बताया कि निघासन थाना क्षेत्र में एक भाभी ने अपने देवर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. महिला के शरीर पर बर्न इंजरी भी है. उसे उपचार के लिए भेजा गया है. वहीं उसके देवर ने भी आत्महत्या का प्रयास किया है, जिसको गांव वालों की मदद से बचा लिया गया है. दोनों ही खतरे से बाहर हैं. अभियोग पंजिकृत कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.