लखीमपुर खीरी: जिले में कोरोना वायरस के संदेह पर एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक थाईलैंड घूमने गया था. लौट कर आया तो संदेह होने पर वह अस्पताल में भर्ती हो गया. स्वास्थ्य विभाग युवक का परीक्षण कर रहा है. सैंपल लेकर लखनऊ भेजा जा रहा है. सीएमओ मनोज अग्रवाल ने बताया कि युवक थाईलैंड गया था, इसलिए एहतियातन उसका परीक्षण किया जा रहा है. वह खुद अस्पताल जांच कराने आया था.
देशभर में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. इंडो-नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर खीरी जिले में भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है. बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें बराबर सघन निगरानी कर रही है. विदेश से आने-जाने वालों का परीक्षण किया जा रहा है.
क्या कहते हैं सीएमओ
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि बॉर्डर पर चार चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां से विदेशी नागरिकों के आवागमन पर बराबर निगरानी रखी जा रही है. कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता भी फैलाई जा रही है. इससे डरने की जरूरत नहीं है. साफ-सफाई रखने, हाथ न मिलाने को भी बताया जा रहा है. सभी खांसी-जुकाम बुखार कोरोना ही नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है.
बॉर्डर पर की जा रही स्क्रीनिंग
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि इसके पहले खीरी जिले में कोरोना वायरस के दो और संदिग्ध भर्ती कराए जा चुके हैं. हालांकि उन युवकों की निगेटिव रिपोर्ट आई. अब बिजुआ इलाके के तीसरे युवक को जिला अस्पताल जांच के लिए लाया गया है. सरकार की एडवाइजरी है कि विदेश से लौटकर आने वाले सभी लोगों की जांच जरूर की जाए, इसलिए इस युवक को भी अस्पताल लाया गया. सैम्पलिंग कराई जा रही है. युवक को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना का डर: चाइनीज पिचकारी और रंगों से दूर भाग रहे लोग