लखीमपुर खीरी : दरअसल, ये घटना जिले के पलिया थाना क्षेत्रे के गांव गुलरा भगवंत नगर की है. जहां बीती रात गांव के ही खेमकरण पुत्र नेकीराम के घर में आग लग गयी. आग कैसे लगी इसका कोई पता नहीं है. लेकिन इस आग ने पूरे परिवार को तबाह करके रख दिया.
अचानक आग लगने से घर में सो रहे खेमकरण की नींद खुल गयी. आग देखकर वह घर में बंधे मवेशियों को आग से बचाने में जुट गया. खेमकरण आनन-फानन में मवेशियों के पास गया. लेकिन तब-तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. मवेशियों के बचाने के चक्कर में वो भी आग की चपेट में आ गया. आग में युवक खेमकरण और उसके चार मवेशी बुरी तरह जल गए. जिसके कारण मवेशी समेत युवक की दर्दनाक मौत हो गयी.
इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था. दूसरी तरफ इस हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई. आग का विकराल रूप देखकर पूरे गांव में भगदड़ मच गई थी. गांव के भारी संख्या में लोग आग बुझाने में जुट गए. बड़ी मुश्किल के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. आप को बता दें कि गांव के लोगों ने इस आग की खबर की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी थी. लेकिन जब तक मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. वहीं आग लगने से लाखों का नुकसान होना भी बताया जा रहा है. दूसरी तरफ ग्रामीणों द्वारा सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.