लखीमपुर खीरी : योगी सरकार (Yogi Government) यूपी में अब ग्रामीण महिलाओं (rural women) के जीवन को उत्तम ऊर्जा केंद्रों (Uttam Urjja Kendra) से रोशन करेगी. इन उत्तम ऊर्जा केंद्रों की मदद से महिलाएं न केवल अपने पैरों पर खड़ी होंगी, बल्कि महिलाओं के प्रयासों से गांव की गलियों में भी उजियारा आएगा. राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत यूपी में प्रेरणा ओजस योजना शुरू की गई है. जिसके तहत स्वयं सहायता समूह की बहनें अब ये सपना साकार कर सकेंगी. लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) समेत प्रदेश के चार जिलों को प्रेरणा ओजस योजना (Prerna Ojas Scheme) के तहत उत्तम ऊर्जा केंद्र (Uttam Urjja Kendra) खोलने के पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनिय किया गया है. इसके बाद उत्तर प्रदेश के तीस जिलों को इस योजना में शामिल किया जाएगा. उत्तम ऊर्जा केंद्रों से महिलाएं सोलर पैनल, बैटरी, एलईडी और सोलर चूल्हा (धुंआ रहित) भी बेचेंगी. जिससे महिलाओं की आय बढ़ेगी और उनके जीवन में रोशनी भी आएगी.
प्रेरणा उत्तम ऊर्जा केंद्र (Prerna Uttam Urjja Kendra) खोलने को खीरी जिले की पलिया तहसील (Palia Tehsil) में सबसे पहले एक दुकान खोली गई है. प्रेरणा ओजस के सीईओ शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि उत्तम ऊर्जा केंद्र में समूह की महिलाओं को ही केंद्र खोलने का मौका मिलेगा. अभी पलिया तहसील में 3 उत्तम ऊर्जा केंद्र खोले जाने हैं. लखीमपुर जिले में आगे अभी सभी 15 ब्लॉकों में चार-चार प्रेरणा उत्तम ऊर्जा केंद्र की दुकानें खोली जाएंगी. खीरी जिले में कुल 60 दुकानें खोली जाएंगी.
क्या बिकेगा उत्तम ऊर्जा केंद्रों पर
उत्तम ऊर्जा केंद्रों पर एनआरएलएम के तहत ग्रामीण महिलाएं सोलर पैनल, धुआं रहित सोरल चूल्हा, बैटरी के साथ तीन और पांच वाट की एलइडी बल्ब का पूरा सेट 4500 रुपए में बेचेंगी. इस चूल्हे बैटरी एलईडी बल्ब और सोलर पैनल की कीमत तो 8 हजार रुपए है. लेकिन, उत्तम ऊर्जा केंद्रों पर ये मात्र 4500 रुपए में मिलेगा. इसके अलावा सस्ते एलईडी बल्ब, सोलर होम लाइट, सोलर लैम्प, सोलर टार्च सोलर फैन और सोलर दिया भी आने वाले समय मे उत्तम ऊर्जा केंद्रों से बेंचे जाएंगे. उत्तम ऊर्जा केंद्र पर आने वाले दिनों में 10 रुपए में तीन एलईडी बल्ब बेंचे जाने की योजना भी है. प्रेरणा ओजस के सीईओ शैलेन्द्र द्विवेदी बताते हैं कि ग्रामीण भारत को रोशन करने के साथ यूपी की उन रिमोट गांवों में जहां बिजली अभी नहीं पहुंची हमें उन इलाकों को रोशन करना है. हमारा उद्देश्य सिर्फ गांवों को रोशन करने के साथ महिलाओं की जिंदगी में भी रोशनी लाने की है जो आजीविका मिशन में प्रेरणा ओजस के तहत काम कर रहीं हैं. हम यूपी में पहले भी 29 लाख सोलर लैम्प फ्री बांट चुके. इससे महिलाओं को फायदा भी हुआ और उनका आत्मविस्वास भी बढ़ा है. उसी की बदौलत हमें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह मिली. अब प्रेरणा ओजस केंद्र के माध्यम से महिलाओं की जिंदगी में बदलाव लाना इस योजना का अगला स्टेप है.
मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक दुकानों तक फैलेगा कारोबार
समूह सखी और आजीविका मिशन के यूपी में चल रहे मिशन प्रेरणा से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं के जरिए अब प्रेरणा ओजस गांव गिरांव की छोटी-छोटी मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक दुकानों तक अपना इस कारोबार को बढ़ाएंगी. 4500 रुपए में सोलर 50 वाट का सोलर पैनल, धुंआ रहित चूल्हा, तीन और पांच वाट की एलईडी लाइट्स और एक ट्रैक्टर वाली 20 एम्पियर की बैटरी का पूरा पैकेज होगा. जो बेंचा जाएगा. महिलाओं को इससे अच्छी आय प्राप्त होगी. वहीं गांव भी रोशन होंगे.
इन जिलों में खुलेंगे प्रेरणा ओजस उत्तम ऊर्जा केंद्र
यूपी के लखीमपुर खीरी, बहराइच, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, बस्ती, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, चंदौली, गोरखपुर, उन्नाव, प्रयागराज, सुलतानपुर, सोनभद्र, हमीरपुर, लखनऊ, महोबा, मिर्जापुर, वाराणसी, अलीगढ़, बिजनौर, बदायूं, कन्नौज, औरैया, बाराबंकी, मैनपुरी, इटावा, हरदोई, जालौन, बांदा, प्रतापगढ़, बलिया, कानपुर देहात में प्रेरणा ओजस योजान के तहत उत्तम ऊर्जा केंद्र की दुकानें खुलेंगीं. फेज वन में अभी खीरी लखीमपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर और उन्नाव जिले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया है.
महिलाएं ही करेंगी सोलर पैनल का इंस्टालेशन और रिपेयरिंग
प्रेरणा ओजस योजना के तहत एक काम और अनोखा होगा कि इस योजना में पुरुषों की दखलंदाजी न के बराबर होगी. सोलर पैनल हो, चार्जर हो या पैनल का इंस्टालेशन सब ये समूह की महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा. प्रेरणा ओजस के सीईओ शैलेन्द्र द्विवेदी के मुताबिक हम महिलाओं को ट्रेनिंग देंगे. स्वंय सहायता समूह की बहनें ही सोलर चार्जर से लेकर पूरे पैनल का इंस्टालेशन भी खरीदार के के घर जाकर करेंगी. इसके लिए उन्हें एक अच्छा अमाउंट दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : आज से यूपी में खत्म हो जाएंगे 48 पुराने कानून
लखीमपुर खीरी में लगेगी असेम्बलिंग यूनिट
यूपी राज्य आजीविका मिशन के मिशन डायरेक्टर भानु चन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में प्रेरणा ओजस कार्यक्रम प्रदेश के 33 जिलों में चलेगा. पायलट प्रोजेक्ट में लखीमपुर खीरी जिले में भी एक असेम्बलिंग यूनिट लगाई जाएगी. इस असेम्बलिंग यूनिट में 25 महिलाएं काम करेंगी. ये महिलाएं भी समूहों से ही चयनित की जाएंगी. जो सोलर दिया, सोलर टार्च, सोलर लैंप, एलईडी बल्ब चार्जर और कंट्रोलर भी बनाएंगी.