लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पिछले 20 साल से जो काम नगर पालिका प्रशासन नहीं कर पाया था वह सोमवार को भाजपा सरकार में देखते ही देखते हो गया. योगी बाबा का बुलडोजर शहर की संकटा देवी रोड पर चला तो एक के बाद एक दुकानें तोड़ता चला गया. यह दुकानें व्यापारियों ने अतिक्रमण कर बना ली थीं, जिससे अस्पताल रोड पर आने जाने वाले लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. एसडीएम श्रद्धा सिंह की अगुवाई में सोमवार को संकटा देवी रोड पर बुलडोजर चला तो व्यापारी देखते ही रह गए. हालांकि, व्यापारियों को पहले ही प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया था.
सोमवार को शहर का बाजार बंद था पर 10:00 बजे के बाद से ही नगरपालिका की टीमें नायब तहसीलदार, तहसीलदार और नगरपालिका का अमला लेकर संकटा देवी बड़े चौराहे पर पहुंच गए. व्यापारियों को भी लग गया कि आज कुछ न कुछ होकर रहेगा. प्रशासन ने 10 दिन पहले इस इलाके में नोटिस चस्पा की थी. किसी की 10 फुट सड़क पर दुकान बनी थी तो किसी की दुकान 15 फीट तक सड़क पर आ रही थी. नोटिस के बाद व्यापारियों से लगातार अतिक्रमण हटाने के लिए कहा भी जा रहा था, पर व्यापारी हर साल की तरह सोच रहे थे कि इस बार भी अतिक्रमण अभियान टल जाएगा.
लेकिन दोपहर को एसडीएम शृद्धा सिंह पहुंचीं और बुलडोजर गरज उठा. दालमोठ नमकीन की कथित तौर पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. एसडीएम ने बताया कि संकटा देवी रोड काफी चौड़ा है लेकिन इस पर पुराने समय से नालों तक दुकानें बना ली गईं हैं. पिछले साल से ही नपाई कराकर नगर पालिका ने दुकानदारों को नोटिस दिए थे पर दुकानदारों ने पक्का अतिक्रमण नहीं हटाया. तभी आज कार्रवाई हो रही है.