ETV Bharat / state

...यहां 10 सालों से पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं 'मुर्दे' - लखीमपुर खीरी समाचार

लखीमपुर खीरी में दस साल पहले बने पोस्टमार्टम हाउस में मुर्दे पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं. किसी तरह इसकी बिल्डिंग तो बना दी गई, लेकिन अभी तक इसमें पोस्टमार्टम शुरू नहीं हो सका. इसमें एसी लगाई गई, जिसे चोरों ने पार कर दिया है.

पोस्टमार्टम हाउस में नहीं शुरू हुआ काम.
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 10:12 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले के पुलिस लाइन्स में पिछले दस सालों से मुर्दे एसी में पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं. करीब दस साल पहले एक करोड़ की लागत से यहां पोस्टमार्टम हाउस का शिलान्यास किया गया था. इस पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण करने वाला ठेकेदार काम को अधूरा छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद किसी तरह से इसका निर्माण पुरा हुआ, लेकिन इसमें अभी तक मुर्दों का पोस्टमार्टम शुरू नहीं हो सका है.

पोस्टमार्टम हाउस में नहीं शुरू हुआ काम.

क्या है मामला

  • जिले की पुलिस लाइन्स में पिछले दस सालों से मुर्दे पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं.
  • यहां करीब दस साल पहले एक करोड़ की लागत से पोस्टमार्टम हाउस का शिलान्यास हुआ था.
  • इसका काम सी एण्ड डीएस निर्माण एजेंसी को सौंपा गया.
  • कंपनी का ठेकेदार आधा अधूरा पोस्टमार्टम हाउस बनाकर फरार हो गया.
  • सपा और भाजपा सरकार में किसी तरह से से बिल्डिंग तैयार हुई.
  • फिलहाल सांसद का कहना है कि हमारी सरकार विकास कार्यों को लेकर गंभीर है.
  • निघासन में पोस्टमार्टम हाउस बन गया है, गोला में भी प्रस्तावित है. जल्द ही दोनों को शुरू कर दिया जाएगा.

लखीमपुर खीरी: जिले के पुलिस लाइन्स में पिछले दस सालों से मुर्दे एसी में पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं. करीब दस साल पहले एक करोड़ की लागत से यहां पोस्टमार्टम हाउस का शिलान्यास किया गया था. इस पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण करने वाला ठेकेदार काम को अधूरा छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद किसी तरह से इसका निर्माण पुरा हुआ, लेकिन इसमें अभी तक मुर्दों का पोस्टमार्टम शुरू नहीं हो सका है.

पोस्टमार्टम हाउस में नहीं शुरू हुआ काम.

क्या है मामला

  • जिले की पुलिस लाइन्स में पिछले दस सालों से मुर्दे पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं.
  • यहां करीब दस साल पहले एक करोड़ की लागत से पोस्टमार्टम हाउस का शिलान्यास हुआ था.
  • इसका काम सी एण्ड डीएस निर्माण एजेंसी को सौंपा गया.
  • कंपनी का ठेकेदार आधा अधूरा पोस्टमार्टम हाउस बनाकर फरार हो गया.
  • सपा और भाजपा सरकार में किसी तरह से से बिल्डिंग तैयार हुई.
  • फिलहाल सांसद का कहना है कि हमारी सरकार विकास कार्यों को लेकर गंभीर है.
  • निघासन में पोस्टमार्टम हाउस बन गया है, गोला में भी प्रस्तावित है. जल्द ही दोनों को शुरू कर दिया जाएगा.
Intro:एंकर- यूपी का एक जिला ऐसा है जहां मुर्दे एसी में पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं। एक दो साल से नहीं पूरे दस सालों से। जी हां यह बात आपको कुछ अटपटी जरूर लगेगी पर है 100 फ़ीसदी सच। देखिए ये रिपोर्ट...
खीरी जिले की पुलिस लाइन्स में पिछले दस सालों से मुर्दे एसी में पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे। जी हाँ। मुर्दो को सरकार के विकास का भी इंतजार है। एक करोड़ से ज्यादा की लागत से खीरी जिले में 10 बरस पहले आधुनिक चीड़घर का शिलान्यास हुआ। इस चीड़घर मे एसी में मुर्दो का पोस्टमार्टम होना था। निर्माण एजेंसी सीएण्डडीएस को इसका काम दे दिया गया। कम्पनी के ठेकेदार आधा अधूरा पोस्टमार्टम हाउस बनाकर फरार हो गए। समाजवादी पार्टी की सरकार में फिर थोड़ा काम हुआ।



Body:कमीशन की कहानी कहती किसी तरह से ये बिल्डिंग तैयार हो गई। जगह जगह से बनने के कुछ दिन बाद ही चिटक गई। एक एसी भी इसमें लगा दिया गया। पर चोर अंदर की पूरी मशीनरी खोल ले गए। बाहर बाउंड्री नहीं बनी थी सो मुर्दे एसी में पोस्टमार्टम कराने का इंतजार करते रह गए। इंतजार भी छोटा मोटा नहीं 10 साल का।
योगी सरकार बनी तो काम आगे बढ़ा। बाउंड्री बन गई। बाहर इंटरलॉकिंग भी लग गई। पर मुर्दो का इंतजार फिर भी खत्म नहीं हुआ। सरकार बने दो बरस हो गए। अब साँसद कह रहे हमारी सरकार विकास कार्यो में गम्भीर है। निघासन में पोस्टमार्टम हाउस बन गया। गोला में प्रस्तावित है। जल्द दोनों को शुरू किया जाएगा। किन कारणों से शुरू नहीं हुआ ये पता नहीं।


Conclusion:मुर्दो के लिए आधुनिक इस चीड़घर मे फ्रीजर भी होंगे। एसी में पोस्टमार्टम होंगे। पर बाउंड्री बनने के बाद भी अब तक इसमें बिजली का कनेक्शन नहीं हो पाया। पर खीरी के डीएम की बात अब मुर्दो को कुछ आसरा और सुकून जरूर देने वाली है। कह रहे है बिजली की वजह से पोस्टमार्टम हाउस शुरू नहीं हो पाया। कनेक्शन लगने को तीन लाख साथ हजार रुपया रिलीज हो गया। जल्द ही इसमें पोस्टमार्टम शुरू कराए जाएँगे।
अब देखना होगा कि मुर्दो का इंतजार खत्म होता है या नहीं।
बाइट-अजय मिश्रा(साँसस खीरी)
बाइट-शैलेन्द्र कुमार सिंह (डीएम खीरी)
पीटीसी-प्रशान्त पाण्डेय,लखीमपुर खीरी
--------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.