लखीमपुर खीरी: जिले के पुलिस लाइन्स में पिछले दस सालों से मुर्दे एसी में पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं. करीब दस साल पहले एक करोड़ की लागत से यहां पोस्टमार्टम हाउस का शिलान्यास किया गया था. इस पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण करने वाला ठेकेदार काम को अधूरा छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद किसी तरह से इसका निर्माण पुरा हुआ, लेकिन इसमें अभी तक मुर्दों का पोस्टमार्टम शुरू नहीं हो सका है.
क्या है मामला
- जिले की पुलिस लाइन्स में पिछले दस सालों से मुर्दे पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं.
- यहां करीब दस साल पहले एक करोड़ की लागत से पोस्टमार्टम हाउस का शिलान्यास हुआ था.
- इसका काम सी एण्ड डीएस निर्माण एजेंसी को सौंपा गया.
- कंपनी का ठेकेदार आधा अधूरा पोस्टमार्टम हाउस बनाकर फरार हो गया.
- सपा और भाजपा सरकार में किसी तरह से से बिल्डिंग तैयार हुई.
- फिलहाल सांसद का कहना है कि हमारी सरकार विकास कार्यों को लेकर गंभीर है.
- निघासन में पोस्टमार्टम हाउस बन गया है, गोला में भी प्रस्तावित है. जल्द ही दोनों को शुरू कर दिया जाएगा.