लखीमपुर खीरी: जिले के बांसखेड़ा में ईंट भट्ठे पर गुरुवार को कच्ची ईंटों की दीवार गिर गई. ईंटों के नीचे दबकर भट्ठे पर काम करने वाली एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला जख्मी हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
भट्ठे पर ईंट निकालती थी महिला
पीलीभीत जिले के कस्बा पूरनपुर इलाके के गांव सुआबोझ में रहने वाली नेमा देवी और राजकुमारी शहर से सटे गांव बांसखेड़ा में तोलानी ईंट ईंटों के नीचे दबकर पर काम करती थीं. दोनों महिलाएं ईंटों के नीचे दबकर पर ईंट निकासी का काम करती थीं. गुरुवार को कच्ची ईंटों की दीवार दोनों महिलाओं के ऊपर गिर गई. मलबे के नीचे दबने से नेमा देवी की मौत हो गई, जबकि राजकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं. राजकुमारी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भाग गया भट्ठा मालिक
नेमा देवी की मौत के बाद भट्ठा मालिक मौके से फरार हो गए. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.