लखीमपुर खीरी: जिले के थाना फूलबेहड़ इलाके में एक महिला और उसके बच्चे को गांव की कई महिलाओं ने लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया. महिला मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन उसको बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया. वहीं गांव के कुछ लोग वीडियो बनाने हुए नजर आए.
जमीन विवाद को लेकर महिला की पिटाई. जमीन विवाद में महिला की पिटाईमामला थाना फूलबेहड़ इलाके का है. जहां गणेशपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि महिलाओं ने उषा देवी को लाठियों से पीट कर अधमरा कर दिया. बेहोशी की हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस इस मामले में बोलने से इनकार कर रही है.
घायल महिला ने बताया कि वह जमीन हमारी है और पास के ही रहने वाले राम लखन, धनपत और चक्कर ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया. हमारे मना करने पर परिवार सहित लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इसको लेकर कई बार पुलिस को हमने प्रार्थना पत्र भी दिया था, लेकिन पुलिस ने हमारी नहीं सुनी.