लखीमपुर खीरी: शहर में रविवार को दिनदहाड़े वेल्डिंग कारोबारी की हत्या कर दी गई. खून से लथपथ शव, बाइक और उसका बैग कुष्ठरोग अस्पताल परिसर में लगी झाड़ियों में मिला. शव के सिर पर पीछे से किसी वजनदार वस्तु से प्रहार करने के गंभीर निशान थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बहादुरनगर निवासी आनंद सक्सेना की शहर से सटे गांव रामापुर में पीलीभीत बस्ती हाईवे पर वेल्डिंग की दुकान है. वह अपने पुत्र उत्कर्ष सक्सेना (28) के साथ दुकान संभालते हैं. पिता आनंद सक्सेना के मुताबिक, पुत्र उत्कर्ष रविवार की सुबह आठ बजे घर से दुकान पर जाने के लिए निकला था. उसकी बाइक पर मोहल्ले के ही राधेश्याम भी सवार थे. सुबह 11 बजे उन्हें खबर मिली कि बेटे की हत्या कर दी गई. शव कुष्ठ अस्पताल परिसर में लगी झाड़ियों के बीच पड़ा है.
आनंद सक्सेना ने बताया कि सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि शव खून से लथपथ पड़ा था. पास में ही बाइक खड़ी थी. पास ही दुकान की चाबियों और कागजातों का बैग भी पड़ा था. वहीं दिनदहाड़े हुई हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिवार वालों से घटना की जानकारी ली.
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह बात अभी साफ नहीं हो पाई है कि हत्या किसने की ओर क्यों की. मृतक के परिवार वालों का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. इसके अलावा पुलिस अवैध सम्बन्धों और कारोबार के लेनदेन को लेकर भी अपनी जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि टीमें लगी हुई हैं. शीघ्र ही घटना का खुलासा होगा.
पूरे मामले में अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. मामले में नामजद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी की गिरफ्तारी शेष है. उसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
विजय ढुल, एसपी