हैदराबाद: कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए प्लान बना रही है. जानकारी के मुताबिक सरकार गोवा के समुद्र तटों की तर्ज पर यहां भी तमाम सुविधाएं देने की तैयारी में है. बता दें, दुनियाभर में गोवा के बीच प्रसिद्ध हैं. यह अपनी नाइटलाइफ और तरह-तरह के रेस्टोरेंट के लिए भी जाना जाता है. बहुत जल्द ऐसी ही सुविधाएं कर्नाटक के समुद्र तटों पर भी मिलेंगी. यह बीच लवर्स के लिए काफी अच्छी खबर है.
राज्य की सिद्धारमैया सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाने जा रही है. अभी तक जो खबर मिली है उसके मुताबिक यहां के बीच पर टेंट और शराब की बिक्री को बहुत जल्द परमीशन मिल सकती है. कांग्रेस सरकार इन प्रस्तावों पर विचार कर रही है. ऐसे में लोग गोवा के बीच का आनंद कर्नाटक में भी ले सकेंगे.
अगर ऐसा हुआ तो ये होंगे बदलाव
कर्नाटक सरकार ने अगर इस प्लान को अमलीजामा पहना दिया तो आने वाले दिनों में कर्नाटक के बीच पर काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. राज्य के पर्यटन निदेशक ने भी कहा है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अगर राज्य के बीच पर अगर शराब की बिक्री को परमीशन दे दिया जाए तो गोवा की तरह यहां भी बड़ी संख्य में पर्यटक आएंगे. इससे रेवेन्यू में भी उछाल आएगा.
कर्नाटक में भी एक से बढ़कर एक हैं बीच
बता दें, भारत के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में भी एक से बढ़कर एक बीच हैं. यहां शांति का माहौल रहता है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यहां 90 खूबसूरत बीच हैं. यह काफी सुरक्षित भी हैं. यहां का ओम बीच देखने लायक है. यह काफी हद तक गोवा की तरह है, लेकिन खास बात यह है कि यहां ज्यादा पर्यटक नहीं आते. सबसे महत्वपूर्ण बात कि यहां काफी सस्त में आपको गेस्ट हाउस मिल जाएंगे. बता दें, मार्च 3018 में हार्ड शराब पर रोक लगा दी गई थी.