लखीमपुर खीरी: जिले की गोला गोकर्णनाथ तहसील क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल का गरीब किसान से घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम ने आरोपी लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, डीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश भी दिए है.
वायरल वीडियो में लेखपाल एक कुर्सी पर बैठा हुआ है. जो कि एक गरीब किसान से 7 हजार रुपये मांग रहा है. किसान पैसे देता है, जिसमें कथित घूस की रकम में तीन सौ रुपये कम थे. जिसपर किसान के परिवार के लोग लेखपाल से कहते हैं कि वह (किसान) गरीब है. तीन भाई हैं और माताजी भी साथ में रहती हैं. परिजन ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि गरीब और कमजोर किसान है, रहम कर दो. इस सबके बाद भी लेखपाल टस से मस नहीं हुआ और तीन सौ रुपये की और मांग करता है. इसके बाद लेखपाल 7 हजार रुपये जेब में रख लेता है.
इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने चुपके से बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने लिया है. उन्होंने बताया कि वीडियो बिजुआ ब्लॉक का है और आरोपी किसान गोला तहसी में तैनात शैलेंद्र सिंह है. जिसे वीडियो के आधार पर दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया है. वहीं, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढे़ं: गाजीपुर में लेखपाल का रुपए लेते Video Viral, जांच के आदेश
यह भी पढे़ं: फिरोजाबाद में लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल, एसडीएम ने दिये जांच के आदेश