लखीमपुर खीरी: टेरर फंडिंग मामले में सीजेएम कोर्ट ने नाइजीरिया निवासी दो अभियुक्तों को एटीएस को 7 दिन की रिमांड पर सौंप दिया है. साथ ही मुंबई निवासी एक अन्य आरोपी को भी एटीएस को 1 दिन की रिमांड पर सौंपा गया है. अब एटीएस इन अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले में नए सूत्र जुटाएगी.
टेरर फंडिंग मामले में एटीएस ने मुंबई से गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों नाइजीरिया के इमेका माइकल और पीटर हरमन और मुंबई निवासी मुमताज को कोर्ट में पेश किया. मामले में सीजेएम कोर्ट ने नाइजीरियाई निवासी दोनों आरोपियों को 7 दिन की रिमांड पर जबकि एक अन्य अभियुक्त मुमताज को 1 दिन की रिमांड पर एटीएस को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: नाईजीरियाई नागरिकों के पेन ड्राइव, लैपटॉप और मोबाइल उगलेंगे टेरर फंडिंग के राज
अभियुक्तों से पूछताछ के बाद अब टेरर फंडिंग मामले में तेजी आने की उम्मीद है. थाना निघासन पुलिस ने 10 अक्टूबर को चार लोगों को टेरर फंडिंग मामले में पकड़ा था. साथ ही केस एटीएस के हवाले कर दिया गया था. वहीं एटीएस लगातार मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है.