लखीमपुर खीरीः यूपी के सबसे बड़े जिले लखीमपुर खीरी में पंचायत चुनाव का शोर गूंजने लगा है. खीरी में इस बार 1167 नहीं बल्कि 1165 ग्राम प्रधानों का चुनाव ही होगा. दो ग्राम प्रधानों की प्रधानी इस बार हमेशा के लिए छिन गई है. 22 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद आरक्षण तय होगा. इसके बाद 72 जिला पंचायत सदस्य और 1804 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की किस्मत का फैसला 22 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे. पंचायत चुनाव को लेकर अफसरों ने तैयारी तेज कर दी है. सहायक निर्वाचन अधिकारी मधुलता सिंह ने बताया हमारी टीम चुनाव चिह्न की स्टेशनरी लेने दिल्ली रवाना हो गई है. विभागों से कर्मचारियों का ब्योरा मांगा गया है. डाटा फीडिंग चल रही
निघासन और मोहम्मदी की एक-एक ग्राम पंचायत हुई कम
खीरी जिले में इस बार 1167 नहीं बल्कि 1165 ग्राम प्रधान ही जीत का सेहरा पहनेंगे. दरअसल निघासन ग्राम पंचायत से गांव का दर्जा छीन लिया गया है. शासन ने निघासन को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया है. इसके साथ निघासन से सटी रकेहटी ग्राम सभा भी आंशिक रूप से निघासन नगर पंचायत में शामिल हो गई है. जिले की मोहम्मदी तहसील की एक और ग्राम सभा भानपुर बनवारी को भी मोहम्मदी नगर पालिका में परिसीमन के बाद शामिल कर लिया गया है. इसलिए जिले में 2015 में 1167 ग्राम पंचायतों की अपेक्षा इस बार 1165 ग्राम पंचायतों में ही चुनाव होंगे.
मतपत्र लेने रवाना हुई 38 सदस्यीय टीम
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए खीरी जिले से पंचायत चुनाव विभाग की 38 सदस्यों की एक टीम सोमवार को दिल्ली रवाना की गई. यह टीम दिल्ली में देशबंधु रोड करोल बाग से मतदान सामग्री और चुनाव चिह्न वाले मतपत्र लाएगी. सहायक पंचायत चुनाव अधिकारी मधुलता सिंह ने बताया कि दिल्ली की कैपिटल बिजनेस सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड करोल बाग स्थित ऑफिस से मतपत्रों को लेने के लिए 38 लोगों की टीम जिले से भेजी गई है, जो जल्द ही सामग्री लेकर वापस आएगी.
जिला पंचायत के 72 और क्षेत्र पंचायत के 1804 सदस्य चुने जाएंगे
जिले में इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य बनने की होड़ बढ़चढ़कर दिख रही है. जिले के प्रथम नागरिक यानी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव यही सदस्य मिलकर करते हैं. इस बार जिला पंचायत के 72 सदस्य चुने जाने हैं. इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख का चुनाव करने वाले बीडीसी के 1804 सदस्यों का चुनाव भी होना है. सबसे ज्यादा मारामारी और उत्साह प्रधान बनने को लेकर देखा जा रहा.
22 जनवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी तक किया जाना है. डीपीआरओ सौम्यशील सिंह ने बताया कि परिसीमन की प्रक्रिया के बाद अन-अंतिम सूची 16 जनवरी तक प्रकाशित हो जाएगी. इसके बाद 22 जनवरी तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो जाएगा. इसके बाद ही सीटों के आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होगी.