ETV Bharat / state

लखीमपुर: क्रेन से भिड़ी कार, दो दोस्तों की मौत - सड़क हादसा

सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल.
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 11:17 AM IST

Updated : Jun 21, 2019, 5:23 PM IST

2019-06-21 10:15:20

इस हादसे में एसएसबी में तैनात दो जवान समेत चार घायल हुए हैं

सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल.

लखीमपुर: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में कार और क्रेन की भिड़ंत में दो दोस्तों की मौत हो गई. हादसे में कार में सवार दो एसएसबी जवानों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इनमें से तीन को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. एक घायल का जिला चिकित्सालय लखीमपुर में इलाज चल रहा है.

हादसा गोला लखीमपुर रोड पर देर रात गोला कोतवाली इलाके के केशवापुर गांव के पास हुआ. शहर से सटे सुआगाड़ा के रहने वाले जकी आलम और आतिफ एसएसबी में जवान हैं.   कार में सवार लोगों के नाम जकी, आतिफ, नसीब आलम, हसीन बताया जा रहा है. शादी में जाते वक्त यह हादसा हुआ.

2019-06-21 10:15:20

इस हादसे में एसएसबी में तैनात दो जवान समेत चार घायल हुए हैं

सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल.

लखीमपुर: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में कार और क्रेन की भिड़ंत में दो दोस्तों की मौत हो गई. हादसे में कार में सवार दो एसएसबी जवानों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इनमें से तीन को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. एक घायल का जिला चिकित्सालय लखीमपुर में इलाज चल रहा है.

हादसा गोला लखीमपुर रोड पर देर रात गोला कोतवाली इलाके के केशवापुर गांव के पास हुआ. शहर से सटे सुआगाड़ा के रहने वाले जकी आलम और आतिफ एसएसबी में जवान हैं.   कार में सवार लोगों के नाम जकी, आतिफ, नसीब आलम, हसीन बताया जा रहा है. शादी में जाते वक्त यह हादसा हुआ.

Intro:लखीमपुर- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में कार और क्रेन की भिड़ंत में दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसे में कार में सवार दो एसएसबी जवानों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं 3 को लखनऊ रेफर कर दिया गया है जबकि एक का जिला चिकित्सालय लखीमपुर में इलाज चल रहा है। हादसा गोला लखीमपुर रोड पर देर रात गोला कोतवाली इलाके के केशवापुर गाँव के पास हुआ। घायलों को डायल 100 और पुलिस के सहयोग से जिला अस्पताल भेजा गया।




Body:शहर से सटे सुआगाड़ा के रहने वाले जकी आलम और आतिफ एसएसबी में जवान हैं। जकी के चचेरे भाई की शादी खीरी में थी तो एक दोस्त की बहन की गोला में। जकी,आतिफ,नसीब आलम,हसीन निवासी गोला अपने दो कानपुर से आए रिश्तेदारों के साथ आल्टो कार से पहले गोला चले गए। न्योता देकर ये छहों लौट रहे थे कि केशवापुर के पास इनकी आल्टो कार रात के अंधेरे में सड़क पर खड़े एक क्रेन से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। काफी देर सुनसान रोड पर ये लोग पड़े रहे। काफी देर बाद किसी राहगीर ने 100 नम्बर को फोन किया। पुलिस ने छहों को कार से बाहर निकाला।
इसमें मौके पर ही नसीब आलम निवासी सुआगाड़ा की मौत हो गई। गम्भीर घायल पाँचो को पुलिस ने सीएचसी फरधान भेजा। वहाँ से लखीमपुर रवाना किया गया। अस्पताल आते आते हसीन निवासी गोला की भी मौत हो गई।
हादसे में पीलीभीत में तैनात आतिफ और बलरामपुर में तैनात जकी आलम गम्भीर रूप से घायल हो गए। इनके साथ ही कानपुर से आए दो रिश्तेदार मुकीम और नूर आलम भी घायल हैं। गम्भीर घायल जकी,आतिफ और मुकीम को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।



Conclusion:सुआगाड़ा गाँव में हादसे के बाद मातम पसरा है। एसएसबी के दोनों जवानों की हालत भी गम्भीर बनी हुई है।
पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। बताया जा रहा कि एक मृतक हसीन की दो साल पहले ही शादी हुई थी।
----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
Last Updated : Jun 21, 2019, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.