ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः अवैध असलहा फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, दो गिरफ्तार - मथना जंगल में तमंचा फैक्ट्री

लखीमपुर खीरी जिले में कोतवाली पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है. मौके से भारी मात्रा में असलहे और शस्त्र बनाने के औजार बरामद हुए हैं. वहीं दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

etv bharat
गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 5:57 PM IST

लखीमपुर खीरीः कोतवाली पुलिस ने मथना जंगल में चल रही एक अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. अवैध फैक्ट्री चला रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से भारी मात्रा में तमंचे और शस्त्र बनाने के औजार बरामद हुए हैं. फिलहाल सभी पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मथना जंगल में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चल रही है. सूचना पाकर इंस्पेक्टर कोतवाली अजय मिश्रा ने एसआई शिव प्रकाश पांडे, दीपक राठौर, सिपाही विजय शर्मा, नागेश्वर, राहुल यादव, कौशलेंद्र मिश्रा, शुभम गंगवार और राम बहादुर यादव के साथ छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस को जंगल के अंदर एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलती हुई मिली.

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनकी पहचान रामनरेश निवासी रामपुर बुजुर्ग थाना नीमगांव और शिवराम निवासी बरगदिया थाना नीमगांव के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के पास से 10 तमंचे और एक देशी रायफल, तमंचे बनाने के सामान और उपकरण बरामद किए हैं.

एसपी सत्येंद्र कुमार के आदेश पर जिले में अपराध नियंत्रण के लिए अभियान चल रहा है. इसी क्रम में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. छापेमारी के दौरान बरामद माल को कब्जे में लेकर गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
-अरुण कुमार सिंह, एएसपी

लखीमपुर खीरीः कोतवाली पुलिस ने मथना जंगल में चल रही एक अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. अवैध फैक्ट्री चला रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से भारी मात्रा में तमंचे और शस्त्र बनाने के औजार बरामद हुए हैं. फिलहाल सभी पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मथना जंगल में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चल रही है. सूचना पाकर इंस्पेक्टर कोतवाली अजय मिश्रा ने एसआई शिव प्रकाश पांडे, दीपक राठौर, सिपाही विजय शर्मा, नागेश्वर, राहुल यादव, कौशलेंद्र मिश्रा, शुभम गंगवार और राम बहादुर यादव के साथ छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस को जंगल के अंदर एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलती हुई मिली.

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनकी पहचान रामनरेश निवासी रामपुर बुजुर्ग थाना नीमगांव और शिवराम निवासी बरगदिया थाना नीमगांव के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के पास से 10 तमंचे और एक देशी रायफल, तमंचे बनाने के सामान और उपकरण बरामद किए हैं.

एसपी सत्येंद्र कुमार के आदेश पर जिले में अपराध नियंत्रण के लिए अभियान चल रहा है. इसी क्रम में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. छापेमारी के दौरान बरामद माल को कब्जे में लेकर गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
-अरुण कुमार सिंह, एएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.