लखीमपुर खीरी: पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके पर पहुंचे एडीजी लखनऊ एसएन साबत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना जिले के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र की है.
- जमीन विवाद में पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की हत्या.
- पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
- स्थिति तनावपूर्ण, मौके पर पीएसी तैनात.
दरअसल, थाना क्षेत्र के तिरकौलिया पढुआ गांव के पास सड़क किनारे एक जमीन को लेकर पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा और दूसरे पक्ष के बीच पिछले कई सालों से मुकदमा चल रहा था. रविवार को दोपहर करीब 1 बजे दूसरे पक्ष के लोग विवादित जमीन पर कब्जा करने पहुंचे गए.
इसकी जानकारी जब पूर्व विधायक को हुई तो वह अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान दोनों में जमीन पर कब्जा को लेकर विवाद होने लगा. दूसरे पक्ष के लोगों ने निर्वेंद्र कुमार मिश्रा और उनके बेटे के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान पूर्व विधायक गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
पूर्व विधायक के बेटे संजीव ने कस्बे के रहने वाले दो दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. संजीव का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से ही दबंगों ने विवादित जमीन पर अवैध कब्जा करना शुरू किया था.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी आईजी और एडीजी मौके पर पहुंचे. वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को तैयार हुए. स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण मौके पर पीएसी तैनात की गई है.