लखीमपुर खीरीः जनपद के दक्षिण खीरी वन प्रभाग के मोहम्मदी रेंज (Mohammadi range) में खेत गई महिला को टाइगर ने मार डाला. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. 6 दिनों में बाघ के हमलों में खीरी जिले में ये तीसरी मौत है. डीएफओ दक्षिण खीरी संजय बिस्वाल ने बताया कि अभी स्पष्ट नहीं है कि हमला टाइगर या लेपर्ड ने किया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि बुधवार की दोपहर मोहम्मदी रेंज (Mohammadi range of Lakhimpur Kheri) के रामपुर डांटपुर गांव में रहने वाली 35 वर्षीय रीना पत्नी दयाराम गन्ने के खेत में घास काटने गई थी. रीना के साथ और लोग भी मौजूद थे. इसी दौरान गन्ने के खेत में बैठे बाघ ने रीना की गर्दन दबोच ली. रीना चिल्लाई तो चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े. लोगों ने शोर मचाया तो बाघ रीना को छोड़कर भाग गया. रीना की गर्दन पर गंभीर घाव हो गया. लोगों ने जब तक रीना को खेत से निकाला तब तक उसकी मौत हो गई थी. रीना की मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं, गुस्साए गांव वालों ने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
रेंजर मोहम्मदी नरेश पाल सिंह (Ranger Mohammadi Naresh Pal Singh) ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. ये इलाका जंगल से सटा हुआ है. वहीं, इस मामले में डीएफओ साउथ खीरी संजय बिस्वाल ने कहा कि अभी ये स्पष्ट नहीं कि हमला बाघ ने किया या लेपर्ड ने हम जांच कर रहे हैं. पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी.
जानकारी के अनुसार डेढ़ महीने में पांच लोगों बाघ के हमलों से मौत हुई है. मंगलवार को ही गोला रेंज में एक युवक को तेंदुआ खींच ले गया था. गोला के ही हजरतपुर में धान तुलाकर घर जा रहे 50 वर्षीय कमल किशोर को बाघ खा गया था. जिसे बाघ ने ट्रैक्टर से खींच ले गया था. वहीं, गोला के जमुनाबाद फार्म में बाघ दो श्रमिको यदुनाथ और हरीराम को भी मार चुका है.