ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में करंट लगने से बाघ की मौत, वन विभाग में हड़कंप - लखीमपुर खीरी खबर

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी रेंज में बिजली का करंट लगने से एक युवा बाघ की मौत हो गई. इसी तार के संपर्क में आने से एक जंगली सुअर भी मारा गया. घटना के पीछे शिकारियों का ही हाथ होना बताया जा रहा है. इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया. वनाधिकारी बाघ की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं.

लखीमपुर खीरी में करंट लगने से बाघ की मौत
लखीमपुर खीरी में करंट लगने से बाघ की मौत
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 5:03 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में एक और टाइगर की मौत हो गई. इस बाघ की मौत करंट लगने से हुई है. अंदेशा है कि इसको शिकारियों ने अपना शिकार बनाया है. वहीं वन विभाग अभी शिकार की पुष्टि नहीं कर रहा है. लेकिन टाइगर की मौत खेतों में लगाए गए करंट के तारों से हुई बताई जा रही है, वारदात दक्षिण खेड़ी वन प्रभाग के मोहम्मदी रेंज के डोकर पुर गांव की है. डीएफओ समीर कुमार ने बताया कि तार में करन्ट से मौत की बात सामने आ रही. हम बाघ के शव का पोस्टमार्टम करा रहे हैं. जांच की जा रही है. जंगल के किनारे का इलाका है. इसलिए गम्भीरता से पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.

दक्षिण खीरी वन प्रभाग के मोहम्मदी रेंज के डोकरपुर गांव के पास पिरई नदी के किनारे बाघ के शव पड़े होने की खबर वन विभाग को ग्रामीणों से लगी. आनन-फानन में मोहम्मदी रेंजर समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा. मौकाए वारदात के पास एक तार करन्ट से लगा रखा था. इस इलाके में जंगल किनारे नीलगाय और अन्य जंगली जानवर से लोग परेशान रहते हैं. अब ये तार किसी प्रोफेशनल शिकारियों ने लगाया या खेत की रखवाली करने वालों ने इसकी जांच हो रही है.

बाघ की मौत से लखनऊ और दिल्ली तक मचा हड़कंप
दक्षिणपुरी वन प्रभाग में बाघ की करंट से मौत ने लखनऊ में बैठे टाइगर प्रोजेक्ट के अफसरों समेत दिल्ली तक में हड़कंप मचा दिया. दिल्ली में एनटीसीए तक इस बात के मौत की खबर पहुंच गई. दक्षिणखीरी वन प्रभाग के डीएफओ समीर कुमार, एडिशनल पीसीसीएफ टाइगर प्रोजेक्ट कमलेश कुमार लखनऊ से मौका ए वारदात पर पहुंचे. गहनता से जांच की. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन कुछ लोगों को पूछताछ के लिए मोहम्मदी रेंज में लाया गया है.

महीन तार बिछा था खेत में,पास में मिला सुअर का शव
जंगल से सटा इलाका है. इसलिए यहां पर क्षेत्रों के किनारे अक्सर लोग बिजली के तारों का करंट शाम होते ही दौड़ा दिया करते हैं. बताया जा रहा है कि इस बाघ की मौत भी ऐसे ही हुई है. हालांकि अभी शिकारियों की बात भी सामने आ रही है. पर वन विभाग पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहा है. इस इलाके में बाघ का मोमेंट कई दिनों से था. जहां से बाग का शव बरामद हुआ है. उसी के पास से एक जंगली सूअर का शव भी बरामद हुआ है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि बाघ जंगली सूअर का शिकार करने के लिए उसे दौड़ा रहा था. पहले करंट लगने से सूअर की मौत हुई, उसके बाद भाग भी करंट वाले तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ें-कैमरे की निगरानी में मां से मिलाया जाएगा तेंदुआ शावक

वन विभाग के बाघों की सुरक्षा पर उठ रहे हैं सवाल
बाघ और जंगलों की सुरक्षा का दावा करने वाले वन विभाग के आला अफसरों पर इस बाघ की मौत ने तमाम सवालात खड़े कर दिए हैं. संपूर्णानगर रेंज के परसपुर गांव में कुछ साल पहले ऐसे ही एक बाघ की करंट से मौत हुई थी. इसके बाद मोहम्मदी रेंज में ही दो साल पहले एक बाघ की फंदे में फंसने से मौत हुई थी. यह फंदा भी बताया जा रहा था कि जंगली सुअर की शिकार के लिए लगाया गया था. जिसमें बाघ फंस गया था और उसकी मौत हो गई थी.

बाघ को पीएम के लिए भेजा गया आईवीआरआई
करंट से बाघ की मौत के बाद मौका ए वारदात पर बाघ के शव के पास से खून भी मिला है. वन विभाग ने शव को सुरक्षित करते हुए उसे आईवीआरआई बरेली पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सोमवार को विलंब हो जाने के कारण अब मंगलवार को आए हुए आईवीआरआई में बाघ का पोस्टमार्टम होगा.

लखीमपुर खीरी: जिले में एक और टाइगर की मौत हो गई. इस बाघ की मौत करंट लगने से हुई है. अंदेशा है कि इसको शिकारियों ने अपना शिकार बनाया है. वहीं वन विभाग अभी शिकार की पुष्टि नहीं कर रहा है. लेकिन टाइगर की मौत खेतों में लगाए गए करंट के तारों से हुई बताई जा रही है, वारदात दक्षिण खेड़ी वन प्रभाग के मोहम्मदी रेंज के डोकर पुर गांव की है. डीएफओ समीर कुमार ने बताया कि तार में करन्ट से मौत की बात सामने आ रही. हम बाघ के शव का पोस्टमार्टम करा रहे हैं. जांच की जा रही है. जंगल के किनारे का इलाका है. इसलिए गम्भीरता से पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.

दक्षिण खीरी वन प्रभाग के मोहम्मदी रेंज के डोकरपुर गांव के पास पिरई नदी के किनारे बाघ के शव पड़े होने की खबर वन विभाग को ग्रामीणों से लगी. आनन-फानन में मोहम्मदी रेंजर समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा. मौकाए वारदात के पास एक तार करन्ट से लगा रखा था. इस इलाके में जंगल किनारे नीलगाय और अन्य जंगली जानवर से लोग परेशान रहते हैं. अब ये तार किसी प्रोफेशनल शिकारियों ने लगाया या खेत की रखवाली करने वालों ने इसकी जांच हो रही है.

बाघ की मौत से लखनऊ और दिल्ली तक मचा हड़कंप
दक्षिणपुरी वन प्रभाग में बाघ की करंट से मौत ने लखनऊ में बैठे टाइगर प्रोजेक्ट के अफसरों समेत दिल्ली तक में हड़कंप मचा दिया. दिल्ली में एनटीसीए तक इस बात के मौत की खबर पहुंच गई. दक्षिणखीरी वन प्रभाग के डीएफओ समीर कुमार, एडिशनल पीसीसीएफ टाइगर प्रोजेक्ट कमलेश कुमार लखनऊ से मौका ए वारदात पर पहुंचे. गहनता से जांच की. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन कुछ लोगों को पूछताछ के लिए मोहम्मदी रेंज में लाया गया है.

महीन तार बिछा था खेत में,पास में मिला सुअर का शव
जंगल से सटा इलाका है. इसलिए यहां पर क्षेत्रों के किनारे अक्सर लोग बिजली के तारों का करंट शाम होते ही दौड़ा दिया करते हैं. बताया जा रहा है कि इस बाघ की मौत भी ऐसे ही हुई है. हालांकि अभी शिकारियों की बात भी सामने आ रही है. पर वन विभाग पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहा है. इस इलाके में बाघ का मोमेंट कई दिनों से था. जहां से बाग का शव बरामद हुआ है. उसी के पास से एक जंगली सूअर का शव भी बरामद हुआ है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि बाघ जंगली सूअर का शिकार करने के लिए उसे दौड़ा रहा था. पहले करंट लगने से सूअर की मौत हुई, उसके बाद भाग भी करंट वाले तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ें-कैमरे की निगरानी में मां से मिलाया जाएगा तेंदुआ शावक

वन विभाग के बाघों की सुरक्षा पर उठ रहे हैं सवाल
बाघ और जंगलों की सुरक्षा का दावा करने वाले वन विभाग के आला अफसरों पर इस बाघ की मौत ने तमाम सवालात खड़े कर दिए हैं. संपूर्णानगर रेंज के परसपुर गांव में कुछ साल पहले ऐसे ही एक बाघ की करंट से मौत हुई थी. इसके बाद मोहम्मदी रेंज में ही दो साल पहले एक बाघ की फंदे में फंसने से मौत हुई थी. यह फंदा भी बताया जा रहा था कि जंगली सुअर की शिकार के लिए लगाया गया था. जिसमें बाघ फंस गया था और उसकी मौत हो गई थी.

बाघ को पीएम के लिए भेजा गया आईवीआरआई
करंट से बाघ की मौत के बाद मौका ए वारदात पर बाघ के शव के पास से खून भी मिला है. वन विभाग ने शव को सुरक्षित करते हुए उसे आईवीआरआई बरेली पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सोमवार को विलंब हो जाने के कारण अब मंगलवार को आए हुए आईवीआरआई में बाघ का पोस्टमार्टम होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.