ETV Bharat / state

गन्ने के खेत में गए किसान पर बाघ ने मारा झपट्टा, हमला होते देख भाई हो गया बेहोश - बाघ के हमले में किसान घायल

लखीमपुर खीरी में आंवला जंगल के पास गन्ने के खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गए किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. यह देख साथ गया भाई बेहोश हो गया. वन विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने को कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 10:40 PM IST

लखीमपुर खीरी : जिले में बाघ और तेंदुए के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे. गुरुवार को दक्षिण खीरी वन प्रभाग क्षेत्र में आंवला जंगल के पास चचेरे भाई के साथ घास लेने गए किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ को देख जख्मी किसान का भाई चीख मारकर बेहोश हो गया. बाघ के हमले में जख्मी किसान को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है. डीएफओ संजय बिस्वाल ने कहा कि आंवला जंगल में टाइग्रेस रह रही। हो सकता है उंसके बच्चों ने हमला किया हो।

etv bharat
etv bharat

गन्ने के खेत में बाघ ने किया हमला : दक्षिण खीरी वन प्रभाग के हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद गांव निवासी सोबरन लाल (35) चचेरे भाई सुधीर के साथ गन्ने के खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गया था. इस बीच खेत में बैठे बाघ ने अचानक सोबरन पर हमला कर दिया. बाघ के हमले में सोबरन गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं चचेरा भाई सुधीर बाघ को देखकर इतना डर गया कि चीख मारते हुए बेहोश हो गया. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीण सोबरन व बेहोश सुधीर को गन्ने के खेत से निकालकर घर ले आए. यहां एम्बुलेंस से सोबरन को जिला अस्पताल भेज दिया गया.

वन विभाग ने की बाघ के होने की पुष्टि : मौके पर पहुंचे आंवला वन विभाग के मोहम्मदी रेंज के रेंजर नरेश पाल सिंह, डिप्टी रेंजर रामनरेश वर्मा की टीम ने मौका मुआयना कर बाघ के होने की पुष्टि की. रेंजर नरेश पाल ने बताया कि यह जांच का विषय है. फिलहाल गंभीर रूप से घायल सोबरन को पांच हजार की सहायता राशि दी गई है. साथ ही शासन द्वारा उचित मुआवजा दिलाने की बात कही गई.

आंवला जंगल से सटे गांवों में बाघ की चहलकदमी : आंवला जंगल से सटे गांवों में लगातार बाघ की चहलकदमी देखने को मिल रही है. वहीं बाघ गन्ने के खेतों में लगातार हमलावर हो रहें हैं. अजान गांव के दक्षिण खेतों में बाघ के पगचिह्न देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. वन विभाग ने बाघ पर नजर रखने के लिए अलग-अलग टीम गठित कर दी है. वन विभाग के अधिकारी जंगल के किनारे रहने वाले ग्रामीणों को हिदायत देकर खेतों में समूह बनाकर और शोर मचाकर जाने के लिए कह रहे हैं. साउथ खीरी डिवीजन के डीएफओ संजय बिस्वाल के मुताबिक आंवला जंगल में काफी दिनों से बाघ और शावकों का मूवमेंटहै. जख़्मी किसान गन्ने के खेत में हमले की बात बता रहा है, उस इलाके में टीमों को लगाया गया है. लोगों को इस इलाके में न जाने को कहा जा रहा है. टीमें लोगों को अलर्ट कर रही हैं.

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में रिटायर्ड अफसर के फार्म हाउस पर हत्या, पत्नी और प्रेमी पर शक

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में तेंदुआ उठा ले गया बच्ची, खेत में मिला क्षत विक्षत शव

लखीमपुर खीरी : जिले में बाघ और तेंदुए के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे. गुरुवार को दक्षिण खीरी वन प्रभाग क्षेत्र में आंवला जंगल के पास चचेरे भाई के साथ घास लेने गए किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ को देख जख्मी किसान का भाई चीख मारकर बेहोश हो गया. बाघ के हमले में जख्मी किसान को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है. डीएफओ संजय बिस्वाल ने कहा कि आंवला जंगल में टाइग्रेस रह रही। हो सकता है उंसके बच्चों ने हमला किया हो।

etv bharat
etv bharat

गन्ने के खेत में बाघ ने किया हमला : दक्षिण खीरी वन प्रभाग के हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद गांव निवासी सोबरन लाल (35) चचेरे भाई सुधीर के साथ गन्ने के खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गया था. इस बीच खेत में बैठे बाघ ने अचानक सोबरन पर हमला कर दिया. बाघ के हमले में सोबरन गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं चचेरा भाई सुधीर बाघ को देखकर इतना डर गया कि चीख मारते हुए बेहोश हो गया. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीण सोबरन व बेहोश सुधीर को गन्ने के खेत से निकालकर घर ले आए. यहां एम्बुलेंस से सोबरन को जिला अस्पताल भेज दिया गया.

वन विभाग ने की बाघ के होने की पुष्टि : मौके पर पहुंचे आंवला वन विभाग के मोहम्मदी रेंज के रेंजर नरेश पाल सिंह, डिप्टी रेंजर रामनरेश वर्मा की टीम ने मौका मुआयना कर बाघ के होने की पुष्टि की. रेंजर नरेश पाल ने बताया कि यह जांच का विषय है. फिलहाल गंभीर रूप से घायल सोबरन को पांच हजार की सहायता राशि दी गई है. साथ ही शासन द्वारा उचित मुआवजा दिलाने की बात कही गई.

आंवला जंगल से सटे गांवों में बाघ की चहलकदमी : आंवला जंगल से सटे गांवों में लगातार बाघ की चहलकदमी देखने को मिल रही है. वहीं बाघ गन्ने के खेतों में लगातार हमलावर हो रहें हैं. अजान गांव के दक्षिण खेतों में बाघ के पगचिह्न देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. वन विभाग ने बाघ पर नजर रखने के लिए अलग-अलग टीम गठित कर दी है. वन विभाग के अधिकारी जंगल के किनारे रहने वाले ग्रामीणों को हिदायत देकर खेतों में समूह बनाकर और शोर मचाकर जाने के लिए कह रहे हैं. साउथ खीरी डिवीजन के डीएफओ संजय बिस्वाल के मुताबिक आंवला जंगल में काफी दिनों से बाघ और शावकों का मूवमेंटहै. जख़्मी किसान गन्ने के खेत में हमले की बात बता रहा है, उस इलाके में टीमों को लगाया गया है. लोगों को इस इलाके में न जाने को कहा जा रहा है. टीमें लोगों को अलर्ट कर रही हैं.

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में रिटायर्ड अफसर के फार्म हाउस पर हत्या, पत्नी और प्रेमी पर शक

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में तेंदुआ उठा ले गया बच्ची, खेत में मिला क्षत विक्षत शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.