लखीमपुर खीरी: जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार होने के बाद गुरुवार को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
लखीमपुर खीरी में बीते दिनों तीन तबलीगी जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. यह तीनों दिल्ली में तबलीगी जमात से शामिल होकर लखीमपुर खीरी आए थे. तीनों कोरोना संक्रमित थे. इन तीनों को बेहजम सीएचसी में बने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया. ये तीनों बिहार के मधेपुरा के रहने वाले हैं. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को लखनऊ से आई लैब रिपोर्ट में तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट अब निगेटिव आई है. तीनों मरीजों के ठीक होने के बाद भी इन्हें 14 दिन और ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.
कोरोना के चार पॉजिटिव मरीज मिले थे
खीरी जिले में अब तक कोरोना के चार पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से एक सीमेंट व्यापारी टर्की से लौटकर आया था, जिसको केजीएमयू में इलाज के बाद ठीक होने पर घर भेजा दिया. इसके अलावा धौरहरा में तबलीगी जमात से लौटे तीन मौलाना कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद जिला प्रशासन ने धौरहरा को हॉट स्पॉट घोषित कर सील कर दिया.
14 दिन पूरे इलाके में होगी थर्मल स्क्रीनिंग
आईजी एसके भगत ने कहा कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी सतर्कता और लॉकडाउन 2 का पालन पूरी गम्भीरता से कराया जाएगा. इसमें जनता भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करे. धौरहरा को अभी हॉटस्पॉट से मुक्ति नहीं मिलेगी. कम से कम 14 दिन पूरे इलाके में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग होती रहेगी. लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं मिलेगी.