ETV Bharat / state

जानिए कौन है ये प्रत्याशी जो मतदाताओं के बीच जाकर नाच गाकर वोट मांग रहे हैं ! - up news

जिले की लोकसभा सीट से पोल खोल पार्टी से पारो किन्नर मैदान में उतरी हैं. इनका प्रचार-प्रसार करने का अनोखा तरीका है. पारो मतदाताओं के बीच जाकर नाच-गा कर वोट मांग रहे हैं.

पारो किन्नर नाच गाकर मांग रही है वोट
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 3:24 PM IST

लखीमपुर खीरी: चुनाव के रंग भी अजब-गजब हैं. खीरी लोकसभा सीट पर एक प्रत्याशी नाच-गा कर वोटरों का दिल जीतने की कोशिश कर रहा है. जी हां, यहां से पारो किन्नर ने चुनाव मैदान में ताल ठोंकी है. इस किन्नर प्रत्याशी के प्रचार का तरीका अनोखा है. वहीं पारो किन्नर पहली बार चुनाव में नहीं खड़े हैं. इसके पहले विधानसभा चुनाव में भी मैदान में उतर चुके हैं.


प्रत्याशी पारो किन्नर के चुनाव प्रचार का अनोखा है तरीका

  • पारो पहली बार चुनाव में नहीं खड़े नहीं हुए हैं इसके पहले विधानसभा चुनाव में भी ताल ठोक चुके हैं.
  • वह जनता से वोट भी मांगते हैं तो अलग तरीके से. पारो को पोल खोल पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है पोल खोल पार्टी नेताओं की पोल खोलते हैं देश में फैल है भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं.
  • नेताओं के साथ साथ जनता के खून में जो भ्रष्टाचार पनप गया उस पर भी जमकर तंज कसते हैं पारो अपने प्रचार में कहते हैं कि एक बार उनको जीता दो तो वह सनसनी फैला देंगें.
  • पारो जनता के दिल को छूने के लिए नए-नए तरीके अख्तियार करते हैं एक गांव में जाते हैं तो भैंस का गिरांव पकड़ कर चलने लगते हैं जनता को उनका यह अंदाज खूब भाता है वह लोगों से पूछते हैं कि दूध का रेट सही मिल रहा है
  • पारो के साथ पोल खोल पार्टी के संस्थापक नरेश सिंह भदोरिया टोपी पहनकर साथ साथ चलते हैं. किन्नर पारो उन्हीं के निर्देशन में अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं .
  • पारो किन्नर जिस गांव में जाते हैं वहां पर उनको देखने के लिए बच्चे बूढ़े और जवानों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है.
    पारो किन्नर नाच गाकर मांग रहे हैं वोट

देश में नेता तो कुछ कर नहीं पाए इसीलिए चुनाव मैदान में एक को किन्नर उतारा है. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए इस देश में एक बड़े ऑपरेशन की जरूरत है क्योंकि यहां नेताओं ने भ्रष्टाचार कर करके जनता के खून में भी भ्रष्टाचार फैला दिया है तभी तो प्रधानी के चुनाव से लेकर लोकसभा तक में दारू मुर्गा और पैसे के बल पर वोट खरीद लिए जाते हैं.

नरेश सिंह भदौरिया(संस्थापक पोल खोल पार्टी)

लखीमपुर खीरी: चुनाव के रंग भी अजब-गजब हैं. खीरी लोकसभा सीट पर एक प्रत्याशी नाच-गा कर वोटरों का दिल जीतने की कोशिश कर रहा है. जी हां, यहां से पारो किन्नर ने चुनाव मैदान में ताल ठोंकी है. इस किन्नर प्रत्याशी के प्रचार का तरीका अनोखा है. वहीं पारो किन्नर पहली बार चुनाव में नहीं खड़े हैं. इसके पहले विधानसभा चुनाव में भी मैदान में उतर चुके हैं.


प्रत्याशी पारो किन्नर के चुनाव प्रचार का अनोखा है तरीका

  • पारो पहली बार चुनाव में नहीं खड़े नहीं हुए हैं इसके पहले विधानसभा चुनाव में भी ताल ठोक चुके हैं.
  • वह जनता से वोट भी मांगते हैं तो अलग तरीके से. पारो को पोल खोल पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है पोल खोल पार्टी नेताओं की पोल खोलते हैं देश में फैल है भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं.
  • नेताओं के साथ साथ जनता के खून में जो भ्रष्टाचार पनप गया उस पर भी जमकर तंज कसते हैं पारो अपने प्रचार में कहते हैं कि एक बार उनको जीता दो तो वह सनसनी फैला देंगें.
  • पारो जनता के दिल को छूने के लिए नए-नए तरीके अख्तियार करते हैं एक गांव में जाते हैं तो भैंस का गिरांव पकड़ कर चलने लगते हैं जनता को उनका यह अंदाज खूब भाता है वह लोगों से पूछते हैं कि दूध का रेट सही मिल रहा है
  • पारो के साथ पोल खोल पार्टी के संस्थापक नरेश सिंह भदोरिया टोपी पहनकर साथ साथ चलते हैं. किन्नर पारो उन्हीं के निर्देशन में अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं .
  • पारो किन्नर जिस गांव में जाते हैं वहां पर उनको देखने के लिए बच्चे बूढ़े और जवानों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है.
    पारो किन्नर नाच गाकर मांग रहे हैं वोट

देश में नेता तो कुछ कर नहीं पाए इसीलिए चुनाव मैदान में एक को किन्नर उतारा है. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए इस देश में एक बड़े ऑपरेशन की जरूरत है क्योंकि यहां नेताओं ने भ्रष्टाचार कर करके जनता के खून में भी भ्रष्टाचार फैला दिया है तभी तो प्रधानी के चुनाव से लेकर लोकसभा तक में दारू मुर्गा और पैसे के बल पर वोट खरीद लिए जाते हैं.

नरेश सिंह भदौरिया(संस्थापक पोल खोल पार्टी)

Intro:लखीमपुर- चुनाव के रंग भी अजब-गजब हैं खीरी लोकसभा सीट पर एक प्रत्याशी नाच गाकर वोटरों का दिल जीतने की कोशिश कर रहा है। जी हां यहां से एक किन्नर ने चुनाव मैदान में ताल ठोंकी है। इस किन्नर प्रत्याशी के प्रचार का तरीका भी अनोखा है।
भीड़ के बीच नाच गा रही यह कोई साधारण किन्नर नहीं बल्कि खीरी लोकसभा के प्रत्याशी हैं जिनका नाम है पारो किन्नर। पारो अपने अनोखे अंदाज से लोगों का दिल जीतने की कोशिश कर रही हैं वह सुबह निकलती हैं और ऐसे ही नाच गाकर अनोखे अंदाज में अपना प्रचार करती हैं।
पारो पहली बार चुनाव में नहीं खड़ी हुई इसके पहले विधानसभा चुनाव में भी बहुत ताल ठोक चुकी हैं वह जनता से वोट भी मांगती हैं तो अलग तरीके से। पारो को पोल खोल पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है पोल खोल पार्टी नेताओं की पोल खोलती है देश में फैल है भ्रष्टाचार को उजागर करती है नेताओं के साथ साथ जनता के खून में जो भ्रष्टाचार पनप गया उस पर भी जमकर तंज कसते हैं पारो अपने प्रचार में कहती हैं कि एक बार उनको जीता दो तो वह सनसनी फैला देंगी।


Body:पारो जनता के दिल को छूने के लिए नए-नए तरीके अख्तियार करती हैं एक गांव में जाती हैं तो भैंस का गिराँव पकड़ कर चलने लगती हैं जनता को उनका यह अंदाज खूब भाता है वह लोगों से पूछती हैं कि दूध का रेट सही मिल रहा है पारो थोड़ी दूर ही जाती हैं पर भैंस उनसे भी तक जाती है भैंस आगे आगे और पारो पीछे पीछे जनता को यह सब देख कर बहुत अच्छा लगता है वह खिल खिलाकर हंस पड़ती है।
पारो किन्नर थोड़ी देर में ही बग्गी पर सवार हो जाती हैं हां चलाते हुए प्रचार करने चल पड़ती है। गांव की 18 में उनकी बग्गी रूकती है तो लोग उनको देखने के लिए उमड़ पड़ते हैं। पारो बग्गी पर कुछ गन्ने भी रख लाती हैं यह गन्ने भी सूखे हैं कहती है पेमेंट तो मिला नहीं गन्ना भी सूखा जा रहा अब नेता तो पेमेंट दिला नहीं पाए तो एक बार उनको जनता आजमा कर देखें वही कुछ कर सकती हैं।
पारो के साथ पोल खोल पार्टी के संस्थापक नरेश सिंह भदोरिया टोपी पहनकर साथ साथ चलते हैं। किन्नर पारो उन्हीं के निर्देशन में अपना प्रचार प्रसार कर रही। पारो किन्नर जिस गांव में जाती हैं वहां पर उनको देखने के लिए बच्चे बूढ़े और जवानों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है महिलाएं दूर से ही किन्नर का नाम सुनकर ही छुप छुप कर उनको देखने का प्रयास करती हैं लेकिन पारो की बातें और चुनाव के नारे सभी को गुदगुदा जाते हैं।



Conclusion:पोल खोल पार्टी के संस्थापक नरेश सिंह भदोरिया कहते हैं कि देश में नेता तो कुछ कर नहीं पाए इसीलिए अब उन्होंने चुनाव मैदान में एक किन्नर उतारा है। भदोरिया कहते हैं कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए इस देश में एक बड़े ऑपरेशन की जरूरत है क्योंकि यहां नेताओं ने भ्रष्टाचार कर करके जनता के खून में भी भ्रष्टाचार फैला दिया है तभी तो प्रधानी के चुनाव से लेकर लोकसभा तक में दारू मुर्गा और पैसे के बल पर वोट खरीद लिए जाते हैं।
बाइट-पारो किन्नर(प्रत्याशी खीरी लोकसभा)
बाइट-नरेश सिंह भदौरिया(संस्थापक पोल खोल पार्टी)
पीटीसी-
-----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.