लखीमपुर खीरी: जिले में रविवार को 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमित इन मरीजों में एक डॉक्टर है जबकि 9 लोग प्रवासी मजदूर हैं. यह प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र, हरियाणा और गुजरात से लौटकर आए हैं. सभी को कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब इन मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने में जुटी हुआ है.
प्रवासी मजदूरों के आने से बढ़ी कोरोना संक्रमित मरीजों बड़ी संख्या
जिले में जब से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू हुआ है. तब से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिले में बाढ़ सी आ गई है. महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और हरियाणा से आने वाले मजदूरों में कोरोना के लक्षण लगातार मिल रहे हैं. रविवार सुबह लखनऊ लैब से आई रिपोर्ट में सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर और 9 प्रवासी मजदूरों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. कोरोना संक्रमित पाये गये डॉक्टर कालाआम पीएचसी में तैनात थे और कोरोना टेस्ट के मरीजों का सैंपल लेने का कार्य कर रहे थे.
जिले में कुल 32 पॉजीटिव केस
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, जिले में 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी को कोविड-19 अस्पताल बेहजम में भर्ती कराया जा रहा है और इनके संपर्क में आने वालों की तलाश की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि, जिले में अब तक कुल 32 पॉजीटिव केस आ चुके हैं. जिनमें से 5 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में कुल 27 एक्टिव पॉजिटिव हैं.
लखीमपुर खीरी में एक डॉक्टर समेत 10 कोरोना पॉजिटिव मिले - लखीमपुर खीरी कोविड 19 की खबरें
यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को एक डॉक्टर समेत 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें से 9 लोग प्रवासी मजदूर हैं जो महाराष्ट्र, हरियाणा और गुजरात से वापस लौटे हैं. इसके साथ जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है.
लखीमपुर खीरी: जिले में रविवार को 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमित इन मरीजों में एक डॉक्टर है जबकि 9 लोग प्रवासी मजदूर हैं. यह प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र, हरियाणा और गुजरात से लौटकर आए हैं. सभी को कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब इन मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने में जुटी हुआ है.
प्रवासी मजदूरों के आने से बढ़ी कोरोना संक्रमित मरीजों बड़ी संख्या
जिले में जब से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू हुआ है. तब से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिले में बाढ़ सी आ गई है. महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और हरियाणा से आने वाले मजदूरों में कोरोना के लक्षण लगातार मिल रहे हैं. रविवार सुबह लखनऊ लैब से आई रिपोर्ट में सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर और 9 प्रवासी मजदूरों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. कोरोना संक्रमित पाये गये डॉक्टर कालाआम पीएचसी में तैनात थे और कोरोना टेस्ट के मरीजों का सैंपल लेने का कार्य कर रहे थे.
जिले में कुल 32 पॉजीटिव केस
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, जिले में 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी को कोविड-19 अस्पताल बेहजम में भर्ती कराया जा रहा है और इनके संपर्क में आने वालों की तलाश की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि, जिले में अब तक कुल 32 पॉजीटिव केस आ चुके हैं. जिनमें से 5 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में कुल 27 एक्टिव पॉजिटिव हैं.