लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन के बीच जिले के रमियाबेहड़ ब्लाक में तैनात चार शिक्षकों ने अपनी फेसबुक आईडी पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कोरोना से जोड़कर धार्मिक व जातीय कर दी. जब बीएसए खीरी बुद्धप्रिय सिंह को इसकी जानकारी मिली तो वो तुरन्त एक्शन मोड में आ गए.
इस मामले में बीएसए ने शिक्षक रवीन्द्र अलूना, सर्वेश कुमार वर्मा, सचिन वालियान समेत एक अन्य शिक्षक को नोटिस जारी कर स्पस्टीकरण मांगा है. इन शिक्षकों ने देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर भी अभद्र टिप्पणियां की हैं.
इस मामले में बीएसए खीरी बुद्धप्रिय सिंह का कहना है कि सभी चारों शिक्षकों को कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत नोटिस जारी की गई है. 24 घंटे में स्पष्टीकरण बीएसए के व्हाट्सएप पर तलब किया जाय. स्पष्टीकरण आने के बाद जवाबों का परीक्षण किया जाएगा.
बीएसए ने बताया कि अगर जवाब संतोषजनक हुआ तो ठीक, वरना इन सभी शिक्षकों पर गंभीर कार्रवाई की जाएगी. बीएसए ने कहा कि है आपातकाल है और कोरोना से लड़ने में पूरा देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है. ऐसे में शिक्षकों का यह आचरण स्तरहीन और मर्यादा के खिलाफ है.