ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री की इच्छा दुबई और लंदन में भी बने मंदिरः स्वतंत्र देव

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 8:39 PM IST

यूपी के लखीमपुर खीरी में आयोजित किसान सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की इच्छा है कि दुबई और लंदन में भी भव्य मंदिर बने. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाकर मोदीजी ने इतिहास रच दिया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

लखीमपुर खीरीः जिले के भीरा गांव में शुक्रवार को किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाकर मोदीजी ने इतिहास रच दिया. प्रधानमंत्री की इच्छा है कि दुबई और लंदन में भी भव्य मंदिर बने. इस दौरान मंच पर पहुंचे विधायक रोमी साहनी ने कहा कि अध्यक्ष जी किसानों का बकाया पेमेंट करवा दीजिए. क्योंकि गन्ने का भुगतान नहीं होने से किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

2022 तक सभी को पक्का मकान देने का लक्ष्य
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मोदी सरकार पर आज तक कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. प्रधानमंत्री का अपना कोई पक्का मकान नहीं है, लेकिन 2022 तक सभी को पक्का मकान देने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जाति धर्म देखे बिना 40 लाख आवास गरीबों को दिए हैं. एक करोड़ 38 लाख लोगों को फ्री में बिजली का कनेक्शन दिलवाया है. कोरोना में प्रवासी मजदूरों को फ्री में राशन कार्ड दिया.

प्रदेश में गुंडाराज समाप्त
वहीं सीएम योगी की तारीफ में उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वक्त कोई गुंडा पैदा नहीं हो सकता. प्रदेश सरकार बेटियों को फ्री में कोचिंग दे रही. बुन्देलखण्ड में पानी की समस्या को सरकार ने कम किया है. 2022 तक हर घर में पानी पहुंचाया जाएगा. किसान सम्मेलन होने के बाद भी तराई की धरती पर स्वतंत्र देव सिंह किसान आंदोलन, एमएसपी और तीनों कृषि बिलों पर कुछ नहीं बोले. हां उन्होंने ये जरूर कहा कि हमारी सरकार ने किसानों को सम्मान निधि सीधे उनके खातों में दी है.

विधायक बोले-अध्यक्ष जी गन्ने का बकाया पमेंट करा दीजिए
प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के सामने पलिया से भाजपा विधायक रोमी साहनी ने गन्ना किसानों के पेमेंट का मुद्दा उठा दिया. रोमी साहनी ने जोर-शोर से कहा कि बजाज शुगर मिल पलिया और गोला के किसानों का भुगतान नहीं हो रहा है. किसानों की बेटियों की शादी नहीं हो पा रही है. उनका सही इलाज नहीं हो पा रहा है और बच्चों की फीस नहीं दे पा रहे हैं. क्योंकि गन्ने के पेमेंट से ही उनके रोजमर्रा के काम और सब दिनचर्या चलती है. विधायक रोमी साहनी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जी चीनी मिल के अफसरों को बुलाइये इन्हें डांटिए.

लखीमपुर खीरीः जिले के भीरा गांव में शुक्रवार को किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाकर मोदीजी ने इतिहास रच दिया. प्रधानमंत्री की इच्छा है कि दुबई और लंदन में भी भव्य मंदिर बने. इस दौरान मंच पर पहुंचे विधायक रोमी साहनी ने कहा कि अध्यक्ष जी किसानों का बकाया पेमेंट करवा दीजिए. क्योंकि गन्ने का भुगतान नहीं होने से किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

2022 तक सभी को पक्का मकान देने का लक्ष्य
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मोदी सरकार पर आज तक कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. प्रधानमंत्री का अपना कोई पक्का मकान नहीं है, लेकिन 2022 तक सभी को पक्का मकान देने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जाति धर्म देखे बिना 40 लाख आवास गरीबों को दिए हैं. एक करोड़ 38 लाख लोगों को फ्री में बिजली का कनेक्शन दिलवाया है. कोरोना में प्रवासी मजदूरों को फ्री में राशन कार्ड दिया.

प्रदेश में गुंडाराज समाप्त
वहीं सीएम योगी की तारीफ में उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वक्त कोई गुंडा पैदा नहीं हो सकता. प्रदेश सरकार बेटियों को फ्री में कोचिंग दे रही. बुन्देलखण्ड में पानी की समस्या को सरकार ने कम किया है. 2022 तक हर घर में पानी पहुंचाया जाएगा. किसान सम्मेलन होने के बाद भी तराई की धरती पर स्वतंत्र देव सिंह किसान आंदोलन, एमएसपी और तीनों कृषि बिलों पर कुछ नहीं बोले. हां उन्होंने ये जरूर कहा कि हमारी सरकार ने किसानों को सम्मान निधि सीधे उनके खातों में दी है.

विधायक बोले-अध्यक्ष जी गन्ने का बकाया पमेंट करा दीजिए
प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के सामने पलिया से भाजपा विधायक रोमी साहनी ने गन्ना किसानों के पेमेंट का मुद्दा उठा दिया. रोमी साहनी ने जोर-शोर से कहा कि बजाज शुगर मिल पलिया और गोला के किसानों का भुगतान नहीं हो रहा है. किसानों की बेटियों की शादी नहीं हो पा रही है. उनका सही इलाज नहीं हो पा रहा है और बच्चों की फीस नहीं दे पा रहे हैं. क्योंकि गन्ने के पेमेंट से ही उनके रोजमर्रा के काम और सब दिनचर्या चलती है. विधायक रोमी साहनी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जी चीनी मिल के अफसरों को बुलाइये इन्हें डांटिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.