लखीमपुर खीरी: जिले में त्योहार के मद्देनजर पिछले सत्र का गन्ना भुगतान न होने से आक्रोशित किसानों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. किसानों ने पहले रात भर श्मशान घाट में धरना दिया और फिर सुबह उठकर भीख मांगी.
श्मशान में बैठकर किया धरना प्रदर्शन
लखीमपुर बकाया गन्ना भुगतान को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को श्मशान में बैठकर धरना-प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया. देर शाम तक किसानों और प्रशासन के मध्य सकारात्मक वार्ता न हो पाने के चलते उग्र किसानों ने धरने को क्रमिक अनशन में तब्दील कर पूरी रात श्मशान घाट में गुजारी.
इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में दो कश्मीरी ट्रक चालकों की मौत
गुरुवार सुबह राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा की अगुआई में किसानों ने गन्ना विकास समिति के सचिव कार्यालय और परिसर में बने दफ्तरों से भीख मांगने का अभियान शुरू किया. श्रीकृष्ण वर्मा ने बताया कि किसानों के अनशन को लेकर प्रशासन के संजीदा न होने के कारण दीपावली पर्व को मनाने के लिए भीख मांग रहे हैं.