ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: भुगतान न होने से धरने पर बैठे गन्ना किसान, भीख मांगकर जताया विरोध - farmers protested sitting in the crematorium

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गन्ना किसान भुगतान न होने से नाराज हैं. किसानों ने भुगतान न होने से श्मशान में बैठकर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया.

भीख मांगते किसान.
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 11:11 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में त्योहार के मद्देनजर पिछले सत्र का गन्ना भुगतान न होने से आक्रोशित किसानों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. किसानों ने पहले रात भर श्मशान घाट में धरना दिया और फिर सुबह उठकर भीख मांगी.

भुगतान न होने से धरने पर बैठे गन्ना किसान.
किसानों का कहना है कि त्योहार में सब लोग खुशियां मनाएंगे, लेकिन पिछले सत्र का गन्ना भुगतान न होने के चलते उनके सामने भीख मांगने जैसे हालात हैं. बार-बार प्रदर्शन करने और ज्ञापनों के बावजूद भी केवल आश्वासन ही मिल रहा है, जबकि प्रशासन का कहना है कि चीनी मिल मालिकों से बैठक कर जल्दी भुगतान कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं और कुछ भुगतान करा भी दिया गया है.

श्मशान में बैठकर किया धरना प्रदर्शन
लखीमपुर बकाया गन्ना भुगतान को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को श्मशान में बैठकर धरना-प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया. देर शाम तक किसानों और प्रशासन के मध्य सकारात्मक वार्ता न हो पाने के चलते उग्र किसानों ने धरने को क्रमिक अनशन में तब्दील कर पूरी रात श्मशान घाट में गुजारी.

इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में दो कश्मीरी ट्रक चालकों की मौत
गुरुवार सुबह राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा की अगुआई में किसानों ने गन्ना विकास समिति के सचिव कार्यालय और परिसर में बने दफ्तरों से भीख मांगने का अभियान शुरू किया. श्रीकृष्ण वर्मा ने बताया कि किसानों के अनशन को लेकर प्रशासन के संजीदा न होने के कारण दीपावली पर्व को मनाने के लिए भीख मांग रहे हैं.

लखीमपुर खीरी: जिले में त्योहार के मद्देनजर पिछले सत्र का गन्ना भुगतान न होने से आक्रोशित किसानों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. किसानों ने पहले रात भर श्मशान घाट में धरना दिया और फिर सुबह उठकर भीख मांगी.

भुगतान न होने से धरने पर बैठे गन्ना किसान.
किसानों का कहना है कि त्योहार में सब लोग खुशियां मनाएंगे, लेकिन पिछले सत्र का गन्ना भुगतान न होने के चलते उनके सामने भीख मांगने जैसे हालात हैं. बार-बार प्रदर्शन करने और ज्ञापनों के बावजूद भी केवल आश्वासन ही मिल रहा है, जबकि प्रशासन का कहना है कि चीनी मिल मालिकों से बैठक कर जल्दी भुगतान कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं और कुछ भुगतान करा भी दिया गया है.

श्मशान में बैठकर किया धरना प्रदर्शन
लखीमपुर बकाया गन्ना भुगतान को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को श्मशान में बैठकर धरना-प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया. देर शाम तक किसानों और प्रशासन के मध्य सकारात्मक वार्ता न हो पाने के चलते उग्र किसानों ने धरने को क्रमिक अनशन में तब्दील कर पूरी रात श्मशान घाट में गुजारी.

इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में दो कश्मीरी ट्रक चालकों की मौत
गुरुवार सुबह राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा की अगुआई में किसानों ने गन्ना विकास समिति के सचिव कार्यालय और परिसर में बने दफ्तरों से भीख मांगने का अभियान शुरू किया. श्रीकृष्ण वर्मा ने बताया कि किसानों के अनशन को लेकर प्रशासन के संजीदा न होने के कारण दीपावली पर्व को मनाने के लिए भीख मांग रहे हैं.

Intro: लखीमपुर खीरी में त्यौहार के मद्देनजर पिछले सत्र का गन्ना भुगतान न होने से आक्रोशित किसानों ने अनोखे अंदाज में अपना विरोध विरोध प्रदर्शन जाहिर किया उन्होंने पहले तो रात भर श्मशान घाट में धरना दिया और फिर सुबह उठकर भीख मांगी उनका कहना है कि त्यौहार मैं सब खुशियां मनाएंगे लेकिन पिछले सत्र का गन्ना भुगतान न होने के चलते उनके सामने तो हालात भीख मांगने जैसे ही हैं बार-बार प्रदर्शन और ज्ञापनो के बावजूद भी केवल आश्वासन ही मिल रहा है जबकि प्रशासन का कहना है कि चीनी मिल मालिकों से बैठक कर जल्दी भुगतान कराए जाने की निर्देश दिए गए हैं और कुछ भुगतान करा भी दिया गया हैBody:लखीमपुर खीरी के गोलगोकर्णनाथ में भुगतान से परेशान किसानों ने मांगी भीख
लखीमपुर बकाया गन्ना भुगतान को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मरघट में बैठकर धरना-प्रदर्शन कर विरोध व्यक्त किया था। देर शाम तक किसानों व प्रशासन के मध्य सकारात्मक वार्ता न हो पाने के कारण उग्र किसानों ने धरने को क्रमिक अनशन में तब्दील करते हुए पूरी रात श्मशान घाट में गुजारी। गुरुवार की सुबह श्रीकृष्ण वर्मा की अगुआई में किसानों ने गन्ना विकास समिति के सचिव कार्यालय व परिसर में बने दफ्तरों से भीख मांगने का अभियान शुरू किया। श्रीकृष्ण वर्मा ने बताया कि किसानों के अनशन को लेकर प्रशासन के संजीदा न होने के कारण दीपावली पर्व को मनाने के लिए अब भीख मांगी गई।

बाइट-एस डी एम गोला

बाइट- श्रीकृष्ण वर्मा जिलाध्यक्ष किसान मजदूर संगठनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.