ETV Bharat / state

लखीमपुर: गन्ने की 0238 प्रजाति में फैली लाइलाज बीमारी 'रेड रॉट' - लखीमपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है. अभी तक आदमियों में तो कैंसर की बात आपने सुनी होगी, लेकिन अब यूपी में गन्ने के खेतों में कैंसर फैलने लगा है. गन्ने की सीओएस 0238 वैरायटी में तेजी से कैंसर फैल रहा है.

ETV BHARAT
यूपी में लाइलाज हो गया गन्ने का कैंसर, किसान हो रहे तबाह
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 10:24 AM IST

लखीमपुर: जिले के मुड़िया गांव के किसान विनोद तिवारी ने 10 बीघा खेत बटाई पर लेकर सीओएस 0238 वैरायटी का गन्ना बोया था. खेत पर आए तो देखा गन्ना सारा सूखा खड़ा है. विनोद के खेत में गन्ने का कैंसर यानी 'रेड राट' रोग लग गया, जिसे लाल सड़न रोग कहते हैं. किसान विनोद का कहना है कि 12 हजार का तो सिर्फ बीज ही डाला था. सिंचाई, खाद, पानी करीब 50 हजार के ऊपर की लागत थी, गन्ना सिर्फ 3500 का निकला.

यूपी में लाइलाज हो गया गन्ने का कैंसर, किसान हो रहे तबाह

जानें क्या था पूरा मामला-

  • लखीमपुर में गन्ने की सीओएस 0238 वैरायटी में 'रेड रॉट' कैंसर होने का मामला सामने आया है.
  • जिले के गन्ना अधिकारी बृजेश पटेल का कहना है कि यह रोग गन्ने का कैंसर कहलाता है.
  • अधिकारियों का मानना है कि करीब 500 हेक्टेयर से ज्यादा बोने पर 'रेड रॉट' की बीमारी देखी गई है.
  • यह बीमारी उन खेतों में ज्यादा है जहां पूरा गन्ना बोया लेकिन बुआई के समय गन्ने के बीज को उपचारित नही किया.
  • गन्ने में कैंसर फैलने से जिले के कई किसानों का हजारों का नुकसान हो रहा है.


यूपी में गन्ने का कटोरा कहे जाने वाले खीरी जिले में 0238 वैरायटी के गन्ने में कैंसर तेजी से फैल गया है. शुरुआत में चीनी मिल इसे छिपाती रहीं. रोग बढ़ता गया तो किसान तबाह होने लगा. 0238 वैरायटी वो शानदार वैरायटी थी यूपी में करीब 60 फ़ीसदी से ज्यादा गन्ने के रकबे पर 0238 वैरायटी का एकछत्र राज हो गया था. पर अब इस वैरायटी में तेजी से कैंसर फैल रहा. आधे से ज्यादा किसान इस वैरायटी में फैले कैंसर ने तबाह हो चुके हैं.

यह रोग गन्ने में कैंसर ही कहलाता है, और यह बीमारी भी लाइलाज है. जिला गन्ना अधिकारी मानते हैं कि अभी तक करीब 500 हेक्टेयर से ज्यादा रखने पर रेड रॉट यानी कि गन्ने का कैंसर की बीमारी देखी गई है. यह बीमारी उन किसानों के खेतों में ज्यादा फैल रही है, जिन्होंने पूरा गन्ना बो दिया और बुआई के समय गन्ने के बीज को उपचारित नहीं किया.
-ब्रजेश पटेल, डीसीओ

लखीमपुर: जिले के मुड़िया गांव के किसान विनोद तिवारी ने 10 बीघा खेत बटाई पर लेकर सीओएस 0238 वैरायटी का गन्ना बोया था. खेत पर आए तो देखा गन्ना सारा सूखा खड़ा है. विनोद के खेत में गन्ने का कैंसर यानी 'रेड राट' रोग लग गया, जिसे लाल सड़न रोग कहते हैं. किसान विनोद का कहना है कि 12 हजार का तो सिर्फ बीज ही डाला था. सिंचाई, खाद, पानी करीब 50 हजार के ऊपर की लागत थी, गन्ना सिर्फ 3500 का निकला.

यूपी में लाइलाज हो गया गन्ने का कैंसर, किसान हो रहे तबाह

जानें क्या था पूरा मामला-

  • लखीमपुर में गन्ने की सीओएस 0238 वैरायटी में 'रेड रॉट' कैंसर होने का मामला सामने आया है.
  • जिले के गन्ना अधिकारी बृजेश पटेल का कहना है कि यह रोग गन्ने का कैंसर कहलाता है.
  • अधिकारियों का मानना है कि करीब 500 हेक्टेयर से ज्यादा बोने पर 'रेड रॉट' की बीमारी देखी गई है.
  • यह बीमारी उन खेतों में ज्यादा है जहां पूरा गन्ना बोया लेकिन बुआई के समय गन्ने के बीज को उपचारित नही किया.
  • गन्ने में कैंसर फैलने से जिले के कई किसानों का हजारों का नुकसान हो रहा है.


यूपी में गन्ने का कटोरा कहे जाने वाले खीरी जिले में 0238 वैरायटी के गन्ने में कैंसर तेजी से फैल गया है. शुरुआत में चीनी मिल इसे छिपाती रहीं. रोग बढ़ता गया तो किसान तबाह होने लगा. 0238 वैरायटी वो शानदार वैरायटी थी यूपी में करीब 60 फ़ीसदी से ज्यादा गन्ने के रकबे पर 0238 वैरायटी का एकछत्र राज हो गया था. पर अब इस वैरायटी में तेजी से कैंसर फैल रहा. आधे से ज्यादा किसान इस वैरायटी में फैले कैंसर ने तबाह हो चुके हैं.

यह रोग गन्ने में कैंसर ही कहलाता है, और यह बीमारी भी लाइलाज है. जिला गन्ना अधिकारी मानते हैं कि अभी तक करीब 500 हेक्टेयर से ज्यादा रखने पर रेड रॉट यानी कि गन्ने का कैंसर की बीमारी देखी गई है. यह बीमारी उन किसानों के खेतों में ज्यादा फैल रही है, जिन्होंने पूरा गन्ना बो दिया और बुआई के समय गन्ने के बीज को उपचारित नहीं किया.
-ब्रजेश पटेल, डीसीओ

Intro:लखीमपुर- आदमियों में कैंसर की बात तो आपने सुनी होगी लेकिन अब यूपी में गन्ने के खेतों में कैंसर फैलने लगा है जी हां गन्ने की सीओएस 0238 वैरायटी में तेजी से कैंसर फैल रहा है और अब यह लाइलाज हो गया है। इससे हजारों किसान तबाह होते जा रहे हैं।
खीरी जिले के मुड़िया गाँव के किसान विनोद तिवारी ने 10 बीघा खेत बटाई पर लेकर बोया था। 0238 वेरायटी बोई थी। पर खेत पर आए हैं तो उनके होश उड़ गए हैं। गन्ना सब सूखा खड़ा है। अब खेत खाली करके देना है सो सूखा गन्ना ही काट रहे। दरसल विनोद के खेत मे गन्ने का कैंसर यानी 'रेड राट' रोग लग गया। जिसे लाल सड़न रोग कहते हैं। रेट राट अब लाइलाज हो गया है। जिस खेत मे हो जा रहा पूरा खेत विनोद के खेत की तरह ही सूख जा रहा। विनोद कहते हैं 12 हजार का तो सिर्फ बीज ही डाला था। सिंचाई,खाद,पानी और अपनी मेहनत जोड़ेंगे तो करीब 50 हजार के ऊपर लागत थी। पर गन्ना सिर्फ 35 सौ का निकला। अब समझ नहीं आ रहा क्या करें।


Body:मितौली तहसील के गंगापुर गाँव के किसान खुशीराम का भी यही हाल हैं। खेत सूख गया है। खेत को देख खुशी की खुशियाँ भी काफ़ूर हो गईं। पाँच बीघा खेत ठेके पर लेकर बोया था। अब क्या खेत मालिक को देंगे और क्या खुद बचाएँगे।
यूपी में गन्ने का कटोरा कहे जाने वाले खीरी जिले में 0238 वेरायटी के गन्ने में कैंसर तेजी से फैल गया। शुरुआत में चीनी मिलें इसे छिपाती रहीं। पर रोग बढ़ता गया तो किसान तबाह होने लगा। 0238 वेरायटी वो शानदार वेरायटी थी जिसका चीनी परता ज्यादा था और किसान को भी इस वैरायटी ने मालामाल कर दिया था। यूपी में करीब 60 फ़ीसदी से ज्यादा गन्ने के रकबे पर 0238 वैरायटी का एकछत्र राज हो गया था। पर अब इस वेरायटी में तेजी से कैंसर फैल रहा। आधे से ज्यादा किसान इस वेरायटी में फैले कैंसर ने तबाह कर दिए। कुछ आंशिक तबाह हो रहे।


Conclusion:खीरी जिले के जिला गन्ना अधिकारी बृजेश पटेल कहते हैं कि यह रोग गन्ने में कैंसर ही कहलाता है और यह बीमारी भी लाइलाज है। जिला गन्ना अधिकारी मानते हैं कि अभी तक करीब 500 हेक्टेयर से ज्यादा रखने पर रेड रॉट यानी कि गन्ने का कैंसर की बीमारी देखी गई है। पर यह बीमारी तेजी से फैल रही है। डीसी उसरी पटेल कहते हैं कि यह बीमारी उन किसानों के खेतों में ज्यादा फैल रही है जिन्होंने पूरा पूरा गन्ना बो दिया और बुआई के समय गन्ने के बीज को उपचारित नहीं किया। वह कहते हैं कि हमने गन्ना शोध परिषद से भी वैज्ञानिकों की गेट टीम बुलाई थी उसने भी दौरा किया है। किसानों को जागरूक किया जा रहा है। कि वह अब यह वैरायटी ना बोएं। जिन खेतों में यह कैंसर फैल चुका है उन खेतों को जल्द से जल्द खाली करके उसमें अब कम से कम दो साल गन्ना ना बोए।
बाइट-विनोद तिवारी(किसान मुड़िया गाँव)
बाइट-खुशीराम(किसान गंगापुर गाँव)
बाइट-ब्रजेश पटेल(डीसीओ खीरी)
पीटीसी-प्रशान्त पाण्डेय
-----------****-*
9984152598
Last Updated : Nov 30, 2019, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.