लखीमपुर खीरी: जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय में छात्राओं के लिए शौचालय न होने को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. छात्र प्राचार्य के कक्ष में घुस गए और जबरदस्त नारेबाजी करने लगे. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर छात्र हितों की अनदेखी पर भी आरोप लगाया.
- छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन पर छात्र हितों की अनदेखी का आरोप लगाया है.
- इतने बड़े महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए ढंग का शौचालय नहीं है.
- 6000 छात्र-छात्राओं वाले युवराज दत्त महाविद्यालय में सिर्फ 27 अध्यापक कार्यरत हैं.
- छात्र नेताओं ने मैनेजमेंट कमेटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुराने छात्रों को भी मैनेजमेंट कमेटी में शामिल किया जाए.
क्या है छात्रों की मांग
- छात्रों ने कॉलेज में कैंटीन न होने पर भी नाराजगी जताई है.
- वहीं छात्रों का मानना है कि कॉलेज में सूचना पट्ट लगने चाहिए.
- एबीवीपी के छात्र नेताओं ने कॉशन मनी पर भी सवाल उठाया है.
- एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेज परिसर में छुट्टा जानवर घूमते हैं.
- कॉलेज प्रशासन गंदगी पर भी कोई ध्यान नहीं देता है.
- छात्र नेताओं ने लाइब्रेरी को ठीक करने और नई किताबें मंगवाने की भी मांग की है.
- छात्र नेताओं ने 18 सूत्रीय मांगपत्र कॉलेज प्रशासन को दिया.