लखीमपुर खीरी: नेपाल के रास्ते पिकअप वैन से बोरियों में भरकर लायी जा रही चाइनीज मटर को एसएसबी ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से बरामद किया है. चाइनीज मटर की यह बरामदगी उस वक्त हुई, जब सूडा बीओपी के जवान बॉर्डर पर गश्त कर रहे थे. हालांकि चीनी मटर को लाने वाले तस्कर रात में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. बरामद की गई मटर की कीमत एक लाख से ज्यादा बताई जा रही है.
इंडो-नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर खीरी जिले में बीओपी सूडा के इंस्पेक्टर मेघराज के साथ एसएसबी के 39वीं वाहिनी के जवान गश्त पर थे. तभी एक संदिग्ध पिकअप वैन को इंस्पेक्टर और पेट्रोलिंग टीम ने रुकने का आदेश दिया. जिसके बाद पिकअप में सावर लोग उसे लेकर भागने लगे. जिसके बाद पेट्रोलिंग पार्टी ने पीछा करते हुए पिकअप वैन को पकड़ लिया, लेकिन पिकअप का ड्राइवर और उसमें सवार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे.
इंस्पेक्टर ने जब चेक किया तो पिकअप में रखे बोरों में चाइनीज मटर भरी थी. 50 बोरों में करीब 2500 किलो मटर बरामद हुई है. पकड़ी गई मटर और पिकअप को पलिया कस्टम के हवाले कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बरामद की गई मटर की कीमत एक लाख से भी ज्यादा है.
39वीं वाहिनी के कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बताया कि इस वक्त सख्ती बढ़ा दी गई है. सभी बीओपी को निर्देश दिए गए हैं कि नेपाल की तरफ से किसी भी संदिग्ध के दिखने पर तलाशी ली जाए. साथ ही फरार हुए तस्करों पर लगाम लगाने के लिए रात्रि में नाकेबंदी भी बढ़ाई गई है.