लखीमपुर खीरी: सितंबर को मैलानी थाना क्षेत्र में एक किसान की हुई निर्मम हत्या के बाद खुलासा न होने के चलते परिजनों में काफी आक्रोश है. उन्होंने न्याय न मिलने के चलते आहत होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह की धमकी दी है. साथ ही पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों सहित विभाग को ट्वीट भी किया है.
मैलानी में 16 सितंबर को खेत पर फसल देखने गये किसान कन्हैया सिंह की हत्या कर दी गई, जिसके बाद से मृतक का परिवार लगातार पुलिस अधिकारियों से मिलकर हत्यारोपियों को पकड़ने की गुहार लगा रहा है. परिजनों का कहना है कि वह काफी डरे हुए हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि सही समय पर हत्यारे को नहीं पकड़ा गया तो कहीं वह उनकी हत्या न कर दे.
ये भी पढे़ं:लखीमपुर खीरी: ODOP की तैयारियों पर फिरा 'पानी', प्रभारी मंत्री के दौरे में हुआ फेरबदल
परिजनों ने मृतक किसान के परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस के आला अधिकारी को ट्वीट के माध्यम से भी दी है कि अगर पुलिस ने सही खुलासा नहीं किया तो वह अपने पूरे परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे.