लखीमपुर खीरी:- जिले में एक बेटे ने पैसे न देने पर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है. वहीं, सीओ गोला ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. वापदार मैलानी कोतवाली क्षेत्र के संसारपुर चौकी के बोझिया गांव की है.
मैलानी कोतवाली के ग्राम पंचायत संसारपुर के मजरा बोझिया निवासी हरेन्द्र कुमार मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है. हरेंद्र और उनका बड़ा बेटा रविवार सुबह करीब 8:30 बजे मजदूरी के लिए निकल गए. कुछ देर बाद उनको खबर मिली कि घर पर उनकी पत्नी को किसी ने चाकू मार दिया है और वह लहूलुहान पड़ी है. हरेंद्र जब घर पहुंचा तो पता चला कि उसके छोटे बेटे ने ही अपनी मां को चाकू मार दिया है.
घटना की खबर मिलते ही संसारपुर चौकी इंचार्ज प्रभात कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. पिता हरेंद्र ने पुलिस को बताया कि घर पर मौजूद उनके ही छोटे बेटे मयंक ने अपनी मां सरला देवी को चाकू मार दिया है. मयंक अपनी मां से शराब पीने के लिए पैस मांग रहा था. सरला ने पैसे नहीं दिए तो उसने चाकू से उसपर वार कर दिया. चौकी इंचार्ज प्रभात कुमार गुप्ता ने घटनास्थल का मुआयना कर आरोपी बेटे मयंक को हिरासत में ले लिया.
वहीं, एएसपी नेपाल सिंह ने बताया कि घटना का कारण मां से पैसे मांगने को लेकर विवाद बताया जा रहा है. सीओ मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि महिला के द्वारा पैसे न देने पर बेटे ने चाकू मार कर हत्या कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, एफआईआर मैलानी में दर्ज कर ली गई है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा से शामली के मदरसे में पहुंची किशोरी से रेप मामले की जांच, वायरल हुआ था वीडियो
यह भी पढ़ें: पिता ने अपने बेटे की फावड़े से हमला कर उतारा मौत के घाट, गुस्से पर नहीं कर पाया काबू