ETV Bharat / state

लखीमपुर: बाप की हत्या कर बेटा बोला- अभी तंत्र-मंत्र से कर दूंगा जिंदा - यूपी पुलिस

लखीमपुर में मानसिक रूप से बीमार मेहरुद्दीन ने 65 वर्षीय बाप कमरुद्दीन की हत्या कर दी. हत्या के बाद बेटा, बाप को जिंदा करने के लिए तंत्र-मंत्र के सहारे टोटके करता रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने आला कत्ल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 6:03 AM IST

लखीमपुर: खीरी जिले में मानसिक रूप से बीमार बेटे ने बाप की तलवार से काट कर हत्या कर दी. इसके बाद बेटे ने मां पर भी हमला करने की कोशिश की. हत्या के बाद बेटा, बाप को जिंदा करने के लिए तंत्र-मंत्र के सहारे टोटके करता रहा.

बेटे ने की बाप की हत्या.

मामला निघासन कोतवाली इलाके के पठान पुरवा गांव का है. गांव निवासी मेहरुद्दीन मानसिक रूप से बीमार है. शुक्रवार को आरोपी मेहरुद्दीन ने 65 वर्षीय बाप कमरुद्दीन को चारपाई से बांधकर पीटा. फिर तलवार से वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने अपनी मां पर भी तलवार से हमला करने की कोशिश की. हत्या करने के बाद सनकी बेटा तलवार लेकर शव के पास बैठा कहता रहा कि जादू-टोने से जिंदा कर दूंगा.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आला कत्ल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घरवालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

लखीमपुर: खीरी जिले में मानसिक रूप से बीमार बेटे ने बाप की तलवार से काट कर हत्या कर दी. इसके बाद बेटे ने मां पर भी हमला करने की कोशिश की. हत्या के बाद बेटा, बाप को जिंदा करने के लिए तंत्र-मंत्र के सहारे टोटके करता रहा.

बेटे ने की बाप की हत्या.

मामला निघासन कोतवाली इलाके के पठान पुरवा गांव का है. गांव निवासी मेहरुद्दीन मानसिक रूप से बीमार है. शुक्रवार को आरोपी मेहरुद्दीन ने 65 वर्षीय बाप कमरुद्दीन को चारपाई से बांधकर पीटा. फिर तलवार से वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने अपनी मां पर भी तलवार से हमला करने की कोशिश की. हत्या करने के बाद सनकी बेटा तलवार लेकर शव के पास बैठा कहता रहा कि जादू-टोने से जिंदा कर दूंगा.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आला कत्ल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घरवालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Intro:लखीमपुर- खीरी जिले में मानसिक रूप से बीमार एक बेटे ने अपने ही बाप की तलवार से काट कर हत्या कर दी। बेटे ने अपनी मां पर भी हमला करने की कोशिश की पर माने किसी तरह चेक कर अपनी जान बचाई। हत्या के बाद ये बेटा अपने बाप को जिंदा करने के लिए तंत्र मंत्र के सहारे टोटके करता रहा। वारदात निघासन कोतवाली इलाके के पढुआ चौकी के पठाननपुरवा गांव की है। पुलिस के मुताबिक पठान पुरवा गांव का रहने वाला मेहरुद्दीन मानसिक रूप से बीमार था। घरवालों के मुताबिक शुक्रवार को आरोपी मेहरूदीन ने 65 वर्षीय अपने बाप कमरुद्दीन को चारपाई से बांध पीटा फिर ताबड़तोड़ तलवार से वार करके अपने बाप को मौत की नींद सुला दिया। आरोपी अमीर उद्दीन ने बाप को बचाने आई अपनी मां पर भी तलवार से हमला करने की कोशिश की लेकिन वह घर में छुप गई जिससे उसकी जान बच गई। -पहले मार डाला फिर बोला जिंदा कर दूँगा हैवान बेटी ने अपने बाप को तलवार से हमला कर मार डाला उसके बाद बोला कि इन्हें जिंदा कर दूँगा। अपने बाप की हत्या करने के बाद यह सनकी बेटा तलवार लेकर अपने बाप की लाश के पास बैठा राम कहता रहा कि मैंने जिंदा कर दूंगा। अपने बाप की हत्या करने के बाद बेटा मैहर उद्दीन अपने पिता कमरुद्दीन की चारपाई के पास बैठा रहा और कहता रहा कि अभी इनको जादू टोने से जिंदा कर देंगे यह देख गांव वाले भी हैरान रह गए आज पड़ोसी भी सन्न। तलवार के ताबड़तोड़ हमलों से बाप कमरुद्दीन की मौत हो चुकी थी पर बेटा काफी देर तक उनकी लाश पर पानी डालता रहा और कहता रहा कि अभी उठ जाएंगे जिंदा हो जाएंगे।


Body:-हरदोई लेकर गया था इलाज को कमरुद्दीन दो दिन पहले ही अपने बेटे को इलाज के लिए हरदोई लेकर गया था वह हरदोई में किसी मानसिक रोग विशेषज्ञ के बेटे का इलाज करवा रहा था। एक दिन पहले ही वह हरदोई से लौट कर आया था घरवालों के मुताबिक घर के सभी लोग सो गए थे लेकिन आरोपी मेहरुद्दीन रात में जागता रहा। और आज सुबह उसने अपने बाप की हत्या को अंजाम दे दिया।


Conclusion:-तलवार लेकर लाश के पास डटा रहा,बड़ी मुश्किल से आया काबू घरवालों के मुताबिक मेहरूद्दीन अपने बाप की हत्या करने के बाद भी तलवार लेकर लाश के पास डटा रहा। पिता कमरुद्दीन की मौत की खबर गांव में भी फैल गई थी। आस पास के लोग भी इकट्ठा हो गए। पर मेहरूद्दीन था कि बाप की मौत को मानने को तैयार नहीं था। गम और गुस्से में मेहरुद्दीन जो पाप कर बैठा था उसे इसका इल्म हो गया था। अपनी सनक में वह कह रहा था बाप को अभी भी जिंदा कर देंगे। हत्यारे मेहरूद्दीन की सनक को देखते हुए आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से फिर उसे पकड़कर बांधा। उसके बाद पुलिस को इत्तला दी। पुलिस ने आकर आला कत्ल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पत्नी हकीकुन्निशा,आरोपी की पत्नी शबाना बेटा आजम,बेटी साजिया,रजिया ने किसी तरह अपनी जान छिपकर बचाई। पुलिस के मुताबिक लाश पोस्टमार्टम को भेजी है। घरवालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। -------------- प्रशान्त पाण्डेय 9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.