लखीमपुर: खीरी जिले में मानसिक रूप से बीमार बेटे ने बाप की तलवार से काट कर हत्या कर दी. इसके बाद बेटे ने मां पर भी हमला करने की कोशिश की. हत्या के बाद बेटा, बाप को जिंदा करने के लिए तंत्र-मंत्र के सहारे टोटके करता रहा.
मामला निघासन कोतवाली इलाके के पठान पुरवा गांव का है. गांव निवासी मेहरुद्दीन मानसिक रूप से बीमार है. शुक्रवार को आरोपी मेहरुद्दीन ने 65 वर्षीय बाप कमरुद्दीन को चारपाई से बांधकर पीटा. फिर तलवार से वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने अपनी मां पर भी तलवार से हमला करने की कोशिश की. हत्या करने के बाद सनकी बेटा तलवार लेकर शव के पास बैठा कहता रहा कि जादू-टोने से जिंदा कर दूंगा.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आला कत्ल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घरवालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.