लखीमपुर खीरी: जिले में आकाशीय बिजली गिरने और चक्रवाती तूफान में अलग-अलग हादसों में एक महिला और बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई है. इनमें तीन मौतें सदर तहसील में और तीन मितौली में हुई हैं. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सभी एसडीएम को तुरंत पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलवाने की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
लगातार तीन महीनों से हो रही बारिश से भट्टा मालिकों को भी भारी नुकसान हुआ है. उनकी पथी हुई ईंटें फिर से एक बार एक तबाह हो गई हैं. मजदूर भी कर्ज लेने को मजबूर हो गए हैं. शहर से सटे बांस खेड़ा गांव के किसान वीरेंद्र सिंह वर्मा ने बताया कि लाही की फसल को 50 फ़ीसदी तक नुकसान हुआ है.
छह लोगों की हुई मौत
गुरुवार रात और सुबह आए तूफान, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने से सदर तहसील के फरधान थाना इलाके के शंकरपुर गांव में रामप्रसाद (55) की दीवार गिरने से से मौत हो गई. वहीं उनका पुत्र बलराम घायल हो गया. फरधान थाना इलाके के ही कैमासुर गांव में 32 वर्षीय अनूप कुमार की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. फूलबेहड़ कोतवाली इलाके के दुधवा मिदनिया गांव में 10 वर्षीय लाल मोहम्मद की मौत आंधी के दौरान बिजली का खम्भा गिरने से हो गई.
मितौली तहसील में एक महिला की आंधी तूफान से तो दो लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. एसडीएम मितौली दिग्विजय सिंह ने बताया कि रसूलपुर गांव में दिवाकर पुत्र ओमप्रकाश की मौत बिजली गिरने से हो गई. कपासी मढिया गांव में जगतपाल की भी बिजली गिरने से मौत हो गई. उनका एक बैल भी बिजली की चपेट में आ गया.
वहीं कैमा बुजुर्ग गांव के मजरा दुर्गापुर में रहने वाली एक 40 वर्षीय महिला की आंधी-तूफान में टीन शेड की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से सभी के परिजनों को जांच के बाद मुआवजा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:लखीमपुर खीरी: बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल हुई बर्बाद, मिलेगा मुआवजा