ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में बोले सतीश मिश्रा-ब्राम्हण-दलित कॉम्बिनेशन करेगा 'ठोंको' सरकार की विदाई - भाजपा को बताया ठोंको सरकार

लखीमपुर खीरी में आयोजित बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बसपा महासचिव सतीश मिश्रा (BSP General Secretary Satish Mishra) ने ब्राह्मणों को बहुजन समाज के साथ मिलकर सरकार बनाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को ठोंको सरकार बताया.

लखीमपुर खीरी में बसपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन.
लखीमपुर खीरी में बसपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन.
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 6:06 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले में गुरुवार को आयोजित बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बसपा महासचिव सतीश मिश्रा (BSP General Secretary Satish Mishra) ने ब्राम्हणों को उनकी ताकत याद दिलाई. उन्होंने कहा कि यूपी में ब्राह्मण अगर बहुजन से मिल जाएं तो ये गठबंधन ठोंको सरकार की विदाई यूपी से सुनिश्चित कर देगा. इस दौरान सतीश मिश्रा ने ब्राम्हणों को एक एक कर उनके अपमान के केस भी याद दिलाए और 2007 की बसपा सरकार में जीते ब्राम्हण कैंडिडेटों की तादात भी बताई. उन्होंने कहा कि ये वही कॉम्बिनेशन है, जब बहन जी ने गणेश को हाथ में लेकर कहा था कि हाथी नहीं गणेश है, ब्रम्हा, विष्णु-महेश है और यूपी में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी.

लखीमपुर खीरी में बसपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन.

भाजपा ने चलाई ठोंकने की परम्परा
वंदन गार्डेन में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सबसे पहले मंच पर माइक नकुल दुबे ने सम्भाला, उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर भाजपा को भगाना है. सब लोग दोनों हाथ ऊपर करके ये प्रण लीजिए कि भाजपा को यूपी के बाहर भगाना है. इसके बाद मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्र सम्मेलन में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में ब्राम्हणों को उनके नेता देखना पसंद नहीं करते. वहीं, भाजपा में तो ठोंकने की परम्परा चला दी है. प्रतापगढ़ में आगजनी का केस में गरीब ब्राम्हणों को अपराधी बना दिया गया. उन्होंने कहा कि चुन-चुनकर मजबूत ब्राम्हणों को निशाना बनाया जा रहा है. डरा धमकाकर काम नहीं चल रहा तो एनकाउंटर करा दिए जा रहे हैं. बदायूं रेप केस की याद दिलाते हुए कहा कि एक दलित बेटी को पेट्रोल डालकर शव जलाया गया, आखिर किसके आदेश पर? एक घंटे के सतीश मिश्रा के भाषण में भाजपा मुख्य निशाने पर रही.

भाजपा ने राम मंदिर के चंदे को भी नहीं छोड़ा
सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना सतीश मिश्रा ने कहा कि हर चीज में ठोंको सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर के चंदे को भी नहीं छोड़ा. चंदे के पैसे से भी चुनाव लड़ रही है. भाजपा ने अयोध्या और यूपी में में कोई नहीं किया, बस चंदा लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने राममन्दिर की नींव नहीं बल्कि ईंट पूजी पूजी है. एक साल में मंदिर बनाने का दावा किया था पर नींव भी नहीं बना पाए. उन्होंने लोगों को बसपा सरकार में किए गए अयोध्या और वृंदावन के काम याद दिलाए.

2007 के चुनाव को दिलाया याद
सतीश मिश्रा ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में आए लोगों को 2007 का बसपा का वह विनिंग कांबिनेशन भी याद दिलाया, जिसने बसपा को पूर्ण बहुमत की सरकार यूपी में दी थी. सतीश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मणों की तादाद यूपी में 13 से 16 फीसदी तक है. यानी कि हम तीन करोड़ लोग हैं. अगर यह 3 करोड़ एक तरफ वोट डालते हैं तब भी उनको जीत हासिल नहीं हो पाती. लेकिन यही 3 करोड़ अगर बहुजन समाज के साथ मिल जाते हैं तो जीत से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि हमें वही विनिंग कॉन्बिनेशन 2007 वाला बनाना है. जिससे ठोंको सरकार को यूपी के बाहर किया जा सके.

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार में ब्राह्मण-दलितों पर उत्पीड़न के मामले बढ़े, सरकार बनने पर होगी जांच: सतीश मिश्रा

शहीद दरोगा मनोज मिश्रा के परिवार से मिले सतीश मिश्रा
वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश मिश्रा ने कहा कि बसपा यूपी में अकेले ही चुनाव लड़ेगी. कोई भी किसी प्रकार का गठबंधन नहीं करेगी. बसपा का ब्राम्हण और बहुजन गठबंधन ही सब पर भारी पड़ेगा. इस दौरान समाजवादी पार्टी सरकार में बरेली के फरीदपुर में पशु तस्करों की गोली के शिकार हुए लखीमपुर खीरी के हरदासपुर गांव के रहने वाले शहीद दारोगा मनोज मिश्रा के परिजनों से भी सतीश मिश्रा ने मुलाकात की. सतीश मिश्रा ने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि उनकी सरकार बनेगी तो उनकी सीबीआई की मांग पूरी की जाएगी.

लखीमपुर खीरीः जिले में गुरुवार को आयोजित बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बसपा महासचिव सतीश मिश्रा (BSP General Secretary Satish Mishra) ने ब्राम्हणों को उनकी ताकत याद दिलाई. उन्होंने कहा कि यूपी में ब्राह्मण अगर बहुजन से मिल जाएं तो ये गठबंधन ठोंको सरकार की विदाई यूपी से सुनिश्चित कर देगा. इस दौरान सतीश मिश्रा ने ब्राम्हणों को एक एक कर उनके अपमान के केस भी याद दिलाए और 2007 की बसपा सरकार में जीते ब्राम्हण कैंडिडेटों की तादात भी बताई. उन्होंने कहा कि ये वही कॉम्बिनेशन है, जब बहन जी ने गणेश को हाथ में लेकर कहा था कि हाथी नहीं गणेश है, ब्रम्हा, विष्णु-महेश है और यूपी में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी.

लखीमपुर खीरी में बसपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन.

भाजपा ने चलाई ठोंकने की परम्परा
वंदन गार्डेन में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सबसे पहले मंच पर माइक नकुल दुबे ने सम्भाला, उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर भाजपा को भगाना है. सब लोग दोनों हाथ ऊपर करके ये प्रण लीजिए कि भाजपा को यूपी के बाहर भगाना है. इसके बाद मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्र सम्मेलन में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में ब्राम्हणों को उनके नेता देखना पसंद नहीं करते. वहीं, भाजपा में तो ठोंकने की परम्परा चला दी है. प्रतापगढ़ में आगजनी का केस में गरीब ब्राम्हणों को अपराधी बना दिया गया. उन्होंने कहा कि चुन-चुनकर मजबूत ब्राम्हणों को निशाना बनाया जा रहा है. डरा धमकाकर काम नहीं चल रहा तो एनकाउंटर करा दिए जा रहे हैं. बदायूं रेप केस की याद दिलाते हुए कहा कि एक दलित बेटी को पेट्रोल डालकर शव जलाया गया, आखिर किसके आदेश पर? एक घंटे के सतीश मिश्रा के भाषण में भाजपा मुख्य निशाने पर रही.

भाजपा ने राम मंदिर के चंदे को भी नहीं छोड़ा
सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना सतीश मिश्रा ने कहा कि हर चीज में ठोंको सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर के चंदे को भी नहीं छोड़ा. चंदे के पैसे से भी चुनाव लड़ रही है. भाजपा ने अयोध्या और यूपी में में कोई नहीं किया, बस चंदा लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने राममन्दिर की नींव नहीं बल्कि ईंट पूजी पूजी है. एक साल में मंदिर बनाने का दावा किया था पर नींव भी नहीं बना पाए. उन्होंने लोगों को बसपा सरकार में किए गए अयोध्या और वृंदावन के काम याद दिलाए.

2007 के चुनाव को दिलाया याद
सतीश मिश्रा ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में आए लोगों को 2007 का बसपा का वह विनिंग कांबिनेशन भी याद दिलाया, जिसने बसपा को पूर्ण बहुमत की सरकार यूपी में दी थी. सतीश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मणों की तादाद यूपी में 13 से 16 फीसदी तक है. यानी कि हम तीन करोड़ लोग हैं. अगर यह 3 करोड़ एक तरफ वोट डालते हैं तब भी उनको जीत हासिल नहीं हो पाती. लेकिन यही 3 करोड़ अगर बहुजन समाज के साथ मिल जाते हैं तो जीत से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि हमें वही विनिंग कॉन्बिनेशन 2007 वाला बनाना है. जिससे ठोंको सरकार को यूपी के बाहर किया जा सके.

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार में ब्राह्मण-दलितों पर उत्पीड़न के मामले बढ़े, सरकार बनने पर होगी जांच: सतीश मिश्रा

शहीद दरोगा मनोज मिश्रा के परिवार से मिले सतीश मिश्रा
वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश मिश्रा ने कहा कि बसपा यूपी में अकेले ही चुनाव लड़ेगी. कोई भी किसी प्रकार का गठबंधन नहीं करेगी. बसपा का ब्राम्हण और बहुजन गठबंधन ही सब पर भारी पड़ेगा. इस दौरान समाजवादी पार्टी सरकार में बरेली के फरीदपुर में पशु तस्करों की गोली के शिकार हुए लखीमपुर खीरी के हरदासपुर गांव के रहने वाले शहीद दारोगा मनोज मिश्रा के परिजनों से भी सतीश मिश्रा ने मुलाकात की. सतीश मिश्रा ने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि उनकी सरकार बनेगी तो उनकी सीबीआई की मांग पूरी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.